
ऐलनाबाद,15 दिसंबर( रमेश भार्गव) आज शहर के बिजलीघर प्रागण में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में पवन कुमार सबयूनिट प्रधान की अध्यक्षता में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया । जिसमे मंच संचालन अजय कुमार जे ई व सुनील कुमार लाइनमैन ने किया
ऑनलाइन ट्रान्सफर पॉलिसी के विरोध में कर्मचरियों ने जमकर नारेबाजी की ।
सब यूनिट प्रधान पवन कुमार ने कहा की सरकार की ऑनलाइन पॉलिसी को टेक्निकल कर्मचारियो पर किसी भी सूरत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा यह पॉलिसी टेक्निकल कर्मचारियो के लिए मौत का फरमान है l
इस मौके पर दया राम ,सुभाष लाइनमैन ,अमन पूनिया लाइनमैन ,राम कुमार लाइनमैन, नौरंग राम, धर्मपाल सिंह एस ए आदि कर्मचारी उपस्थित रहे



