NEP के तहत छात्राओं को ‘स्किल’ से जोड़ने के लिए सी.आर.डी.ए.वी. गर्ल्स कॉलेज, ऐलनाबाद और श्री विश्वकर्मा प्राइवेट आई.टी.आई. कॉलेज, ऐलनाबाद में महत्वपूर्ण समझौता*

Oऐलनाबाद, 15 दिसंबर (रमेश भार्गव ) राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुरूप छात्राओं को व्यावहारिक कौशल और रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, सी.आर.डी.ए.वी. गर्ल्स कॉलेज, ऐलनाबाद और श्री विश्वकर्मा प्राइवेट आई.टी.आई. कॉलेज, ऐलनाबाद के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
इस MoU का मुख्य उद्देश्य कॉलेज की छात्राओं को अनिवार्य इंटर्नशिप प्रदान करना है, जो NEP नीति के तहत 4 क्रेडिट की आवश्यकता को पूरा करती है। यह इंटर्नशिप छात्राओ के लिए अत्यंत आवश्यक होगी। इस MoU के तहत, छात्राओं को ब्यूटिशन, फैशन डिज़ाइनिंग, हेयर एंड स्किन केयर जैसे कौशल-आधारित (skill-based) कोर्स और प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे।
इस महत्वपूर्ण शैक्षिक और व्यावसायिक साझेदारी को सी.आर.डी.ए.वी. गर्ल्स कॉलेज, गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष जगदीश चंद मेहता व श्री विश्वकर्मा प्राइवेट आई.टी.आई. कॉलेज की शाम एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष छबील दास द्वारा हस्ताक्षरित किया गया।
MoU पर हस्ताक्षर के दौरान, कॉलेज के चेयरमैन ईश कुमार मेहता , एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. करुण मेहता , कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भूषण मोंगा , सहायक प्रोफेसर दीपशिखा और इंदु बाला, तथा अन्य स्टाफ सदस्य शामिल थे। जिन्होंने इस पहल को सफल बनाने में अपना समर्थन व्यक्त किया।
MoU के दस्तावेज़ के अनुसार, इस सहयोग मे छात्राओं को 120-घंटे की इंटर्नशिप प्रदान करना, जो कॉलेज के नियमित घंटों के बाद आयोजित की जाएगी ताकि शैक्षणिक कार्यों में कोई बाधा न आए। इसमें ट्रेनिंग मॉड्यूल, कार्यशालाएँ, और व्यावहारिक कार्य का संयुक्त विकास, जिसमें टूल, मशीनरी, और उद्यमशीलता (entrepreneurship) से संबंधित प्रशिक्षण शामिल है।छात्राओ को स्टार्ट-अप प्लानिंग, MSME रजिस्ट्रेशन, और विभिन्न सरकारी योजनाओं/सब्सिडी के संबंध में विशेषज्ञ परामर्श दिया जाएगा।
यह समझौता ऐलनाबाद की छात्राओं को सशक्त बनाने और उन्हें रोजगार-तैयार बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।



