ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

ऐलनाबाद में नगर पालिका के विकास कार्यों की जांच की मांग, पत्रकारों ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को सौंपा ज्ञापन

ऐलनाबाद में नगर पालिका के विकास कार्यों की जांच की मांग, पत्रकारों ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को सौंपा ज्ञापन

ऐलनाबाद, 15 दिसंबर (रमेश भार्गव ) नगर पालिका ऐलनाबाद द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों में कथित अनियमितताओं, अवैध अतिक्रमण और पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार के आरोपों को लेकर के स्थानीय पत्रकारों ने एकजुट होकर उपमंडल अधिकारी नागरिक (एसडीएम) के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने मांग की कि शहर में कराए गए विकास कार्यों की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में बताया गया कि नगर पालिका द्वारा शहर में करोड़ों रुपये के विकास कार्य कराए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर ये कार्य मानकों के अनुरूप नजर नहीं आ रहे। मुख्य चौकों चौराहो पर निजी कंपनियों द्वारा लगाए गए बोर्ड व अन्य अतिक्रमण से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है, जबकि एक ओर अतिक्रमण हटाने की बात कही जा रही है, वहीं दूसरी ओर कथित रूप से दुकानदारों को नियमों के विपरीत अनुमति दी जा रही है। पत्रकारों ने आरोप लगाया है,कि जब वे इन मुद्दों पर जानकारी लेने नगर पालिका कार्यालय पहुंचे तो सचिव द्वारा न केवल संतोषजनक जवाब दिया गया, बल्कि मीडिया कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया। साथ ही पत्रकारों को यह कहकर रोका गया कि नगर पालिका से संबंधित किसी भी खबर के प्रकाशन से पहले अनुमति लेना अनिवार्य है, जो प्रेस की स्वतंत्रता के खिलाफ है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि नगर पालिका सचिव अक्सर कार्यालय में उपलब्ध नहीं रहते, जिससे आम जनता को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भटकना पड़ रहा है। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से मांग की कि नगर पालिका के विकास कार्यों, अतिक्रमण की स्थिति और अधिकारियों की कार्यशैली की निष्पक्ष जांच करवाई जाए तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। पत्रकारों को आश्वासन दिया कि ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक भेज दिया जाएगा और मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पत्रकारों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। इस मौके पर डॉक्टर एमपी भार्गव, रमेश भार्गव, जगतार समालसर, नरेश सोनी, सुरजीत स्वामी, नरेश सरदाना, अनिल डूडी, दीपक सिला, बंसी ब्यावत, शिवराज किराड, प्रदीप धूना, धर्मवीर मौर्य, राजवीर बेहरवाला, एलडी स्वामी, रिंकू रखरा, कुलदीप मुंदलिया, संदीप गोयल, अजय सिंह, भंवरलाल सिकरिया आदि मौजूद थे।
फोटो

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button