एस.डी. स्कूल रावतसर में अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, मेधावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

*एस.डी. स्कूल रावतसर में अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, मेधावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मा*
रावतसर। नरेश सिगची। एस.डी. उच्च माध्यमिक विद्यालय रावतसर में आज अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर बैच मजिस्ट्रेट जितेन्द्र गोयल,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री हरीश बैनीवाल, पूर्व पालिकाअध्यक्ष नीलम सहारण तथा दिनेश नैण की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों ने कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के साथ ही अभिभावक–शिक्षक बैठक (पीटीएम) का भी आयोजन किया गया, जिसमें विषय अध्यापकों एवं प्रबंधन टीम ने विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रदर्शन, व्यवहार, अनुशासन, सामाजिक कौशल एवं समग्र विकास को लेकर अभिभावकों से विचार-विमर्श किया।मुख्य अतिथि बैच मजिस्ट्रेट जितेन्द्र गोयल ने विद्यार्थियों को वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराध एवं नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की सीख दी अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरीश बैनीवाल ने प्रभावी अध्ययन पद्धतियों पर प्रकाश डालते हुए बोर्ड परीक्षार्थियों को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं। पूर्व पालिका अध्यक्ष नीलम सहारण ने अनुशासन के साथ अध्ययन करने पर बल देते हुए विशेष रूप से बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनते हुए प्रत्येक परिस्थिति में शिक्षा को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया तथा दिनेश नैण ने विद्यार्थियों को मोबाइल से दूरी बनाकर अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। व्याख्याता रहमत अली ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। संस्था प्रधान रामप्रताप रिवाड़ ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए अभिभावकों को बच्चों की वास्तविक शैक्षणिक स्थिति से अवगत कराया।
कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान रामप्रताप रिवाड़, व्यवस्थापक आत्माराम जागिड़ एवं समस्त स्टाफ द्वारा आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।



