ब्रेकिंग न्यूज़
सुजानगढ़ तहसील के गांव भाषिणा में चल रहे हैं जीएसएस पर धरने पर बिजली विभाग के प्रतिनिधि पहुंचे

सुजानगढ़ तहसील के गांव भाषिणा में चल रहे हैं जीएसएस पर धरने को लेकर आज बिजली विभाग के प्रतिनिधि पहुंचे और ग्रामीण लोगों और बिजली विभाग के बीच में सहमति बनी। बिजली विभाग के एक्शन महोदय का कहना है कि तीन दिवस के भीतर भीतर आपका पूर्ण कार्य कर दिया जाएगा ।22 कनेक्शन को लेकर के ग्रामीण धरने पर बैठे थे जिससे लोड भी बढ़ रहा था और बिजली की चोरी भी हो रही थी और ऐसे में करंट भी आ रहा था तीन दिवस के भीतर भीतर 22 कनेक्शन को हटाने की जिम्मेदारी ली है व एक्शन महोदय ने लिखित आश्वासन देकर ग्रामीणों से धरना समाप्त करवा दिया।


