ब्रेकिंग न्यूज़

राजवीर माली आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव नियुक्त* 

आम आदमी पार्टी ने संगठन विस्तार करते हुए पार्टी के श्री गंगानगर लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष राजवीर माली को पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा व समर्पण को देखते हुऐ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अरविंद केजरीवाल व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री लोकसभा सांसद संदीप पाठक ने राजस्थान प्रदेश प्रभारी धीरज टोकस व सह प्रभारी घनेन्द्र भारद्वाज की अनुशंसा पर उन्हें प्रदेश सचिव की ज़िम्मेदारी दी है । इसी के साथ आगामी पंचायती राज व नगरीय निकाय चुनाव को मध्यनजर रखते हुए बीकानेर संभाग के प्रभारी की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी भी माली को सौंपी गई है ।

 

इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश सचिव राजवीर माली ने पार्टी के संस्थापक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक प्रदेश प्रभारी धीरज टोकस सह प्रभारी घनेंद्र भारद्वाज प्रदेश महासचिव विश्वेंद्र चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन पालीवाल सहित तमाम शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा की पार्टी द्वारा दी गई नई ज़िम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से निभाने का प्रयास करूँगा प्रदेश भर में संगठन मजबूती पर बल दिया जाएगा साथ साथ आम जन मानस की समस्याओं के लिए भी निरंतर संघर्ष जारी रहेगा ।

माली इस से पहले श्री गंगानगर लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष एवं जिला कोऑर्डिनेटर हनुमानगढ़ और दो बार जिला अध्यक्ष यूथ विंग सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं ।

उक्त नियुक्त से जिले सहित प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं में उत्साह है ।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button