सीआरडीएवी कॉलेज में वीर बाल दिवस पर साहिबजादों की शहादत को किया नमन

ऐलनाबाद, 26 दिसंबर( रमेश भार्गव ) सीआरडीएवी गर्ल्स कॉलेज व सीआरडीएवी गर्ल्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन
में हरियाणा के उच्चतर शिक्षा महानिदेशक के निर्देशानुसार ‘वीर बाल दिवस’ के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीआरडीएवी गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भूषण मोंगा व सीआरडीएवी गर्ल्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ रणजीत सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों की वीरता और उनके सर्वोच्च बलिदान से प्रेरित करना था।
शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर गुरप्रीत कौर और एनएसएस (NSS) प्रोग्राम ऑफिसर दीपिका ने एक विशेष पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से साहिबजादों के इतिहास को दर्शाया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार छोटी सी आयु में उन्होंने धर्म और देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
डॉ. करुण मेहता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि साहिबजादों का बलिदान हमें साहस और नैतिकता की राह पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने युवा पीढ़ी से अपनी सांस्कृतिक जड़ों और गौरवशाली इतिहास से जुड़े रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर छात्राओं के बीच वाद-विवाद जैसी गतिविधियां भी चर्चा का विषय रहीं। छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में अपना योगदान देंगी। कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर दीपिका मेहता, अनंत कथूरिया ,दीपशिखा, इंदु बाला और किरणदीप कौर ,डॉ. प्रभजोत कौर, सिमरन कौर और समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। अंत में सामूहिक रूप से महान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


