ब्रेकिंग न्यूज़

हरियाणा पुलिस की ट्रेनिंग पूरी कर जवान पहुंचा राजकीय विद्यालय,प्रिंसिपल ने किया सैल्यूट

ऐलनाबाद,26दिंसबर( रमेश भार्गव ) खंड के गांव किशनपुरा से प्रेम कुमार पुत्र ख्याली राम चौहान का गत वर्ष हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के पद पर चयन हुआ था।जिसके बाद वह ट्रेनिंग के लिए मधुबन अकैडमी चला गया और 1 वर्ष के पश्चात ट्रेनिंग पूरी कर अपने पैतृक गांव किशनपुरा पहुंचा,जहां पर ग्रामीणों द्वारा गर्म जोशी से फूलमालाओं व ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया। उसके पश्चात वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिठनपुरा मे गुरूजनो से आशीर्वाद लेने पहुंचा जहाँ पहुंचने पर विद्यालय के प्रिंसिपल राजेश बाना सहित,पंजाबी लेक्चरर जलंधर सिंह, केमेस्ट्री लेक्चार प्रहलाद सिंह छिंपा सहित स्कूल स्टाफ ने हरियाणा पुलिस की वर्दी में देखकर जवान को सैल्यूट किया और माला पहनाकर उसका भव्य स्वागत किया। वहीं शहीद भगत सिंह ट्रस्ट मिठनपुरा व विद्यालय परिवार द्वारा संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह देकर के गांव के गौरव के रूप में विशेष रूप से सम्मानित किया। विद्यालय प्रिंसिपल राजेश बाना ने बातचीत करते हुए कहा कि उस समय दिल से खुशी होती है जब एक मजदूरी व खेती-बाड़ी करने वाले परिवार का बच्चा अपने गांव या आसपास के गांव के ही राजकीय विद्यालय में पढ़ लिख कड़ी मेहनत करके इस प्रकार हरियाणा पुलिस या अन्य सरकारी सेवा में चयनित होकर उसी राजकीय विद्यालय में पहुंचकर गुरुजनों से आशीर्वाद लेने आता है तो मन बहुत गदगद होता हैl विद्यालय परिवार ने हरियाणा पुलिस के जवान प्रेम को बधाई शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं बातचीत के दौरान प्रेम कुमार ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 1 से 5 तक प्राथमिक पाठशाला किशनपूरा में पुरी हुई, जिसके पश्चात कक्षा 6 से 10 तक की शिक्षा पड़ोसी गांव मिठनपुरा के राजकीय विद्यालय से पूरी की,वहीं कक्षा 11वी व 12वी ऐलनाबाद के बॉयज स्कूल से पूरी की और आगे की ग्रेजुएशन ऐलनाबाद के सिरसा रोड स्थित गांव में मिट्ठी सुरेरा चौ. मनिराम झौरड राजकीय महाविद्यालय से पूरी करने के बाद न्यू सरस्वती कोचिंग सेंटर में संचालक श्री कुलदीप ढिल्लों सर के नेतृत्व में कंपटीशन एग्जाम की तैयारी के लिए लगा और वहां से उन्होंने हरियाणा पुलिस मैं अपनी नौकरी हासिल की प्रेम ने बताया कि वह बिल्कुल मीडियम परिवार से संबध रखता है पूरी पढ़ाई राजकीय विद्यालय महाविद्यालय से संपूर्ण करने के पश्चात कोचिंग में लगा.

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button