मेरा युवा भारत द्वारा खेल प्रतियोगिता में पोहड़का व धौलपालिया रहा विजेता

ऐलनाबाद, 26 दिसंबर (रमेश भार्गव)खंड के गांव पोहड़का में मेरा युवा भारत सिरसा के द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें खो- खो,वालीवाल, लंबी कूद, दौड़ प्रतियोगिता करवाई गई इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच सुमन सहारण विशेष तौर पर पहुंची, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता राजीव वधवा, पूर्व सरपंच.सुभाष सहारण , सुरेन्द्र कड़वासरा,सौरभ गोयल खेल प्रतियोगिता में पहुंचकर बच्चों का होंसला बढ़ाया, कार्यक्रम की जानकारी देते हुए.दीपक सिला ने बताया कि पहला मैच खो-खो का लड़कियों की तरफ से खेला गया जिसमें पोहड़का की टीम को हराकर धौलपालिया विजेता बना ,अगला मैच उड़ान स्पोर्ट्स खारी सुरेरां व संमसारा पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें खारी सुरेरा की टीम विजेता रही,अंत मे फाइनल में दो टीमें ग्रामीण धौलपालिया व धौलपालिया के बीच खेला जिसमे ग्रामीण धौलपालिया विजेता रहा,वालीवाल में पोहड़का एकेडमी व पोहड़का के बीच खेला गया जिसमें पोहड़का की टीम विजेता रही
लंबी कूद में खारी सुरेरा की मंजु प्रथम धौलपालिया की ज्योति दूसरा शेखू खेड़ा की समनीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया लंबी कूद लड़कों में,उड़ान स्पोर्ट्स खारी सुरेरा का आशिष प्रथम, पोहड़का का आर्यन दूसरे स्थान पर रहे
सरपंच सुमन सहारण ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहां कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए बच्चों को नशें जैसी खतरनाक बीमारी से दूर रहना चाहिए ज्यादा से ज्यादाखेलों की तरफ बढ़ना चाहिए मेरा युवा भारत की पूरी टीम को सराहा गया.
भाजपा नेता राजीव वधवा ने कहां कि समय-समय पर सरकार भी बच्चों को आगे ले जाने के अच्छे कदम उठा रही है,मेरा युवा भारत का बहुत सफलतम कार्यक्रम हैं गांव के युवा बंशी ब्यावत व सुखदेव सिंह ने बच्चों को खेलों के प्रति प्रेरित किया
इस अवसर पर पोहड़का के पूर्व सरपंच सुभाष सहारण, कुलदीप सिंह PTI अध्यापक, दिनेश कुमार भोजक,भूप सिंह कोच ने इस कार्यक्रम में पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.


