ब्रेकिंग न्यूज़

श्री श्याम बगीची में शौर्य और संस्कार के साथ मनाया गया ‘वीर बाल दिवस’

ऐलनाबाद, सिरसा 27 दिसंबर( रमेश भार्गव) दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत को नमन करने हेतु स्थानीय श्री श्याम बगीची में भव्य ‘वीर बाल दिवस’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भक्ति और राष्ट्रभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला, जहाँ नई पीढ़ी को धर्म और वीरता की राह पर चलने का संदेश दिया गया।
वीरता और संस्कारों का पाठ कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्याम बगीची के प्रधान श्री पवन जी गर्ग ने की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता पूज्य दीदी श्री रहीं। अपने ओजस्वी संबोधन में दीदी श्री ने राष्ट्र धर्म की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बचपन से ही बच्चों में शौर्य, वीरता और नैतिक मूल्यों के गुण विकसित करना समय की सबसे बड़ी मांग है। उन्होंने साहिबजादों के बलिदान को याद करते हुए युवाओं को अपनी संस्कृति से जुड़ने का आह्वान किया।
गौ-माता को राष्ट्र माता बनाने का संकल्प
इस अवसर पर पूज्य महंत श्री गोविंदाचार्य जी ने गौ-सेवा और संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को गौ माता को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा दिलाने हेतु चल रहे ‘गौ संरक्षण हस्ताक्षर अभियान’ की जानकारी दी। महाराज जी के आह्वान पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ अपनी सहमति व्यक्त की और अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर किए।
मातृशक्ति का सम्मान
कार्यक्रम के समापन पर सनातन परंपरा के अनुसार मातृशक्ति का अभिनंदन किया गया। इस कड़ी में वरिष्ठ कार्यकर्ता कार्तिक जी द्वारा सभा में उपस्थित वरिष्ठ माता जी को श्रीमद् भगवत गीता भेंट कर सम्मानित किया गया। संस्था का मानना है कि गीता का ज्ञान ही परिवार और समाज के कल्याण का मूल आधार है।
गरिमामय उपस्थिति
इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व्यक्ति, श्रद्धालु और विशेषकर युवा वर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित रहा। श्री पवन जी गर्ग ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और श्री श्याम बगीची द्वारा निरंतर सामाजिक और धार्मिक कार्यों में सहयोग का आश्वासन दिया।
“धर्म की रक्षा के लिए साहिबजादों ने जो बलिदान दिया, वह हमें युगों-युगों तक प्रेरणा देता रहेगा।”

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button