*टी एस ए इंटरनेशनल स्कूल में सृजन 2025का आयोजन

रावतसर नरेश सिगची* रावतसर द्वारा संचालित टी. एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल, रावतसर में कल रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम “सृजन 2025” का आयोजन किया जाएगा। एकेडमी के निदेशक सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस उत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में संभाग के शिक्षाविद् व कृषि विश्वविद्यालय, कोटा के कुलगुरु डॉ• विमला डुंकवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सादुलशहर के विधायक गुरवीर सिंह बराड़, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्नालाल कड़ेला, जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार बठला, पीलीबंगा विधायक विनोद कुमार गोठवाल, नोहर के पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया, पीलीबंगा पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची, द्रोपति मेघवाल, रावतसर नगर-पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोना देवी, एस. के. डी. विश्वविद्यालय के संचालक बाबूलाल जुनेजा रहेंगे। अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति को दर्शाते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।


