मानव संरक्षण कल्याण संगठन के तत्वाधान में महिला स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार का आयोजन

ऐलनाबाद,18 जनवरी (रमेश भार्गव) मानव संरक्षण कल्याण संगठन के तत्वाधान में शनिवार को ममेरा रोड पर महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर महिला स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें सबसे पहले आए हुए मेहमानों को बुके देकर स्वागत किया गया व भारत मां क़े चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम में संगठन महिला शहरी अध्यक्ष कमलेश सैनी ने आएं हुए सभी अतिथियों व सेमिनार में शामिल हुई सभी महिलाओं का कार्यक्रम में पहुंचने पर तहदिल से आभार व धन्यवाद व्यक्त किया और कहा शहर में बहुत सी संस्थाएं भिन्न -भिन्न प्रकार के कार्यक्रम कर रही है पर हमारा संगठन हमेशा जनकल्याण के कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य किया है और इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज ऐलनाबाद में महिला स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार का आयोजन कर रहे हैं जिसमें आज गांव व शहर की अनेक महिलाओं ने भाग लिया है
संगठन महिला सचिव मंजू सोनी ने बताया आज महिला स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार में महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए संगठन ने ब्लड, शुगर, हीमोग्लोबिन व अन्य फ्री चेकअप करने का कार्य किया है जिसमें काफी महिलाओं ने स्वास्थ्य चेकअप, फ्री कैंप का लाभ उठाने का कार्य किया और उन्होंने कहा कि हमारा संगठन हर वह कार्य करने में सक्षम है जिस कार्य की समाज को जरूरत है फिर चाहे वह ब्लड कैंप हो या स्वास्थ्य कैंप या महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक करने का कार्य हो संगठन हर वक्त सेवा करने के लिए तैयार रहता है
इस अवसर पर.मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी की पुर्व जिला अध्यक्ष निताशा सिहाग ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि महिला अपने परिवार के पालन पोषण में इतनी व्यस्त हो जाती है जिसके कारण वह अपने स्वास्थ्य की तरफ बिलकुल भी ध्यान नहीं दे पाती है इसीलिए महिलाओं के लिए ऐसे कार्यक्रम बहुत जरूरी है ऐसे कार्यक्रम संस्थाओं द्वारा हमेशा आयोजित करने चाहिए
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए ए.एस.आई किरण पाल कौर ने कहा कि महिलाओं की जिंदगी सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार की दिनचर्या में बीत जाती है वह अपने स्वास्थ्य कि ओर ध्यान नहीं दे पाती उन्होंने कहा पूरा परिवार अगर किसी बिमारी में जकड़ा जाएं तो भी सिर्फ एक महिला अपने पूरे परिवार को उस बिमारी से बाहर निकाल लेती है, भगवान ना करे कभी वह महिला किसी बिमारी से ग्रस्त हो जाती है तो पूरा परिवार अस्त-व्यस्त हो जाता है
सिविल हॉस्पिटल से कार्यक्रम में पहुंचे डॉ कन्नू प्रिया ने कहा कि मैं एक महिला होने के नाते महिलाओं की भावना को भली-भांति समझती हूं महिला हमेशा अपने परिवार के मान व सम्मान में इतनी व्यस्त हो जाती है जिसके कारण वह अपने स्वास्थ्य कि और बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती ऐसी महिलाओं के लिए ऐसे कार्यक्रम हर जगह होने चाहिए ताकि महिलाएं ऐसे कार्यक्रम से लाभ प्राप्त कर सके l
इस मौके पर ममता फुटेला,सरोज सहू, रजनदीप कौर, कविता सिहाग, प्रियंका सिहाग,पूनम,पुष्पा देवी आदि संगठन सदस्य उपस्थित थे.



