ब्रेकिंग न्यूज़

सोमवार को जिलेभर में मनाया जाएगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस : डॉ. नवनीत शर्मा

हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया जाने वाला प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस (पीएमएसएमए) सत्र इस बार राजकीय अवकाश के चलते सोमवार 19 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जिले के सभी सरकारी चिकित्सालयों में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की व्यापक जांच की जाएगी तथा उन्हें गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि गर्भावस्था एवं प्रसव के दौरान होने वाले जोखिमों को कम करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा प्रत्येक माह की 9, 18 एवं 27 तारीख को जिले के सभी सरकारी चिकित्सालयों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया जाता है। संबंधित तिथि पर अवकाश होने की स्थिति में यह सत्र आगामी कार्य दिवस में आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में इस बार यह सत्र सोमवार को आयोजित किया जा रहा है।

डॉ. शर्मा ने बताया कि सत्र के दौरान जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व एवं सुरक्षित प्रसव से संबंधित जानकारी दी जाएगी। साथ ही गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन, एचआईवी, ब्लड प्रेशर, तापमान, हृदय जांच सहित प्रसव से जुड़ी संभावित जटिलताओं की जांच की जाएगी। इसके अलावा आमजन को निमोनिया के सम्बन्ध में जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं में एलएमपी तिथि के अनुसार द्वितीय एवं तृतीय तिमाही की महिलाओं को मां वाउचर योजना के तहत निशुल्क सोनोग्राफी के कूपन वितरित किए जाएंगे, जिससे वे विभाग द्वारा अधिकृत निजी सोनोग्राफी केन्द्रों पर नि:शुल्क जांच करवा सकेंगी। इसके अलावा जिन गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन स्तर 10 ग्राम से कम पाया जाएगा, उन्हें एफसीएम इंजेक्शन लगाया जाएगा तथा उनकी ऑनलाइन लाइन लिस्टिंग भी सुनिश्चित की जाएगी।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button