ब्रेकिंग न्यूज़
विराट हिन्दू सम्मलेन के आयोजन के संबंध में बैठक हुई

श्रीगंगानगर 18 जनवरी 2025 आज जैन पब्लिक स्कूल, होल्कर वाटिका के सामने अग्रसेन नगर में आचार्य पाणिनी बस्ती में सकल हिन्दू समाज के प्रबुद्ध व्यक्ति एकत्रित होकर विराट हिन्दू सम्मलेन के आयोजन के संबंध में बैठक हुई। कार्यक्रम के बस्ती प्रमुख जगदेवसिंह बराड़ ने बताया कि सर्व सम्मति से हिन्दू सम्मलेन के आयोजन की तिथि 8.2.2026 (रविवार) दोपहर 3.00 बजे होल्कर वाटिका अग्रसेन में तय हुआ है. और आयोजन की सफलता हेतु समिति का गठन किया, जिसमें संरक्षण मण्डल श्री गौरी शंकर जालान, श्री देवेन्द्र कुमार मित्तल संयोजक श्री नीरज अग्रवाल सी०ए०, सह संयोजक श्री उमाशंकर मित्तल व श्री चन्द्रेश गोयल, कोषाध्यक्ष श्री मदनलाल गर्ग व रविकुमार गुप्ता, प्रचार प्रमुख श्री राजीव खेतान, सह प्रचार प्रमुख श्री मदनलाल जोशी, व सदस्य के रूप में सर्वश्री प्रवीण गोयल, पवन राठी, कालूराम आसेरी, सुरेश जागिड, सुशील अग्रवाल, विचित्र सिंह, डॉक्टर संजय राठी आदि की घोषणा की गई।
श्री राजेन्द्र सिंघल, जिला सह संघ चालक ने बताया कि कार्यक्रम को और अधिक भव्य रूप व प्रभावी बनाने के लिये कल्श यात्रा, ध्वजा यात्रा, साईकिल / बाईक रैली , स्कूली बच्चों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात फेरी, घर-घर पीले चावल देना, भगवा गुबारे छोडना, स्कूली बच्चों द्वारा स्केटिंग करना, ध्वजा यात्रा, प्रदर्शन, लघु नाटक व झांकिया आदि का कार्यक्रम रहेगा।
सह संयोजक श्री चन्द्रेश गोयल ने बताया कि कल्श यात्रा में प्रभारी के रूप में सर्व श्रीमति मन्जू गर्ग, गितिका राठी, कमलेश आजाद, निशा गोयल व पूनम खेतान को जुम्मेवारी दी गई।
मंच संचालक जगदेवसिंह बराड ने बताया कि मंचासीन सर्व श्री राजेन्द्र सिंघल, लाजपत शर्मा, CA नीरज अग्रवाल, उमाशंकर मित्तल व चन्द्रेश गोयल रहे ओर श्री लाजपत शर्मा ने हिन्दू सम्मलेन की महत्ता के बारे में कई प्रकार के उदाहरणो से विस्तृत जानकारी दी।
अन्त में सभा को सम्बोधित करते हुये श्री उमाशंकर मित्तल द्वारा अपील की गई कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये धन राशि की आवश्यकता पडेगी। मात्र 15 मिन्ट में 1 लाख 48 हजार 500रूपये की राशि (148500.00) हिन्दू सम्मलेन के सफल आयोजन हेतु प्राप्त हुई। श्री मित्तल ने बस्ती के अन्य लोगों से अपील की है कि प्रस्तावित हिन्दू सम्मेलन की तिथि 8.2.2026 को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी भागीदारी निभाये।


