मास्टर प्लान में आरक्षित भूमि पर केन्द्रीय बस स्टैंड के निर्माण की मांग

– जंक्शन बस स्टैंड को यथावत रखने की मांग, आप ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़। चालू वित्तीय वर्ष में बजट घोषणा के अनुसार मास्टर प्लान में आरक्षित भूमि पर केन्द्रीय बस स्टैंड के निर्माण की मांग के संबंध में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। आप जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि 8 अगस्त 2022 को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में जंक्शन में वर्तमान में संचालित रोडवेज बस स्टैंड को मास्टर प्लान 2035 में आरक्षित भूमि अबोहर बाइपास, जंक्शन पर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय के उपरांत प्रबंधक रोडवेज की ओर से वर्तमान बस स्टैंड को रोडवेज बस डिपों में ले जाकर संचालन किए जाने का प्रस्ताव प्रबंधक निदेशक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, जयपुर को भिजवाया गया। बैठक में लिया गया निर्णय बस स्टैंड का अतिसघन क्षेत्र में अवस्थित होने के कारण भीड़भाड़ रहने, भारी वाहनों के आवागमन के कारण यातायात बाधित होना एवं दुर्घटनाएं होने की आशंका को देखते हुए लिया जाना बताया गया है। यदि इसी निर्णय के दृष्टिगत वर्तमान में संचालित बस स्टैंड को रोडवेज डिपो में स्थानांतरित किया जाता है तो ये समस्या वर्तमान बस स्टैंड की परिस्थितियों से कई गुणा अधिक विकट होगी। रोडवेज बस स्टैंड डिपो में निगम के नियमों के अनुसार जगह आरक्षित की हुई है। इसमें रोडवेज वर्कशॉप, तेल डिपो, प्रबंधन संचालन के लिए कार्यालय स्थापित है। अगर इस स्थान पर रोडवेज बस स्टैंड को भी संचालित किया जाएगा तो यह जगह इन कामों के लिए पर्याप्त नहीं होगी। दूसरी मुख्य समस्या रोडवेज डिपो के ठीक सामने रेलवे ऑवरब्रिज बना हुआ है जिससे पहले से ही यातायात के कारण जाम की स्थिति रहती है। ऐसे में अगर डिपो के अन्दर दिन भर बसों का आवागमन होता रहा तो न केवल रोड लगातार जाम रहेगा अपितु दुर्घटना घटित होने की सम्भावना बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी। बेनीवाल के अनुसार रोडवेज प्रबंधन की ओर से लिया गया यह निर्णय अव्यवहारिक एवं किसी भी सूरत में लागू किया जाना यातायात व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है। जंक्शन बस स्टैंड वर्तमान में जहां स्थित है वह जगह उपयुक्त एवं आदर्श स्थल है। वर्तमान में अगर प्रबंधक रोडवेज के प्रस्ताव को स्वीकृत किया जाता है तो इससे बस स्टैंड पर वर्षांे से कार्यरत टी-स्टॉल वाले, ठेले वाले, फल सब्जी बेचने वाले, हॉकर, छोटे दुकानदार एवं आसपास के बाजार के दुकानदार बेरोजगार हो जाएंगे। 8 अगस्त 2022 की बैठक में लिए गए निर्णय के संबंध में हनुमानगढ़ के नागरिकों से किसी प्रकार की कोई रायशुमारी नहीं की गई। इससे आमजन में इस प्रस्ताव को लेकर गुस्सा है। उन्होंने बताया कि चूंकि पूर्व मास्टर प्लान में टाउन-जंक्शन रोड पर घग्घर नदी के पुल के पास केन्द्रीय बस स्टैंड के लिए भूमि आरक्षित की गई थी। ऐसे में वर्तमान में जंक्शन में संचालित रोडवेज बस स्टैंड को यथावत रखते हुए जिला मुख्यालय के समुचित विकास के लिए टाउन एवं जंक्शन के मध्य केन्द्रीय बस स्टैंड के लिए आरक्षित भूमि पर बजट में प्रस्तावित नए बस स्टैंड का निर्माण करवाया जाए। इस मौके पर राजवीर माली, लीलाधर भाट, महावीर जांगिड़, दयानंद झा, जयपाल स्वामी, अजय कुमार, विजय कुमार, एडवोकेट अनिल शर्मा मौजूद रहे।


