राजनीति
Trending

प्रदेश सरकार के बजट ने हर वर्ग को किया निराश : दादरी

डीसीसी अध्यक्ष बोले- स्पिनिंग मिल के सन्दर्भ में घोषणा नहीं करना अत्यंत निराशाजनक

 

हनुमानगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने राजस्थान की भाजपा सरकार की ओर से बुधवार को आगामी वित्त वर्ष के लिए पेश किए गए बजट को हर वर्ग के लिए निराशाजनक बताया है। डीसीसी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने कहा कि स्टूडेंट की बात करें, मध्यमवर्गीय व्यापारी-बेरोजगार की या छोटे किसानों-उद्योगपतियों की, इन वर्ग के लोगों को जिस तरह की उम्मीदें इस बजट से थीं, उन उम्मीदों पर आज का बजट कहीं भी खरा नहीं उतरा। दादरी ने हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले के सन्दर्भ में कहा कि हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले का युवा बेरोजगारी से त्रस्त होकर जिस तरह से नशे की चपेट में है, उन युवाओं को नशे की चपेट से बाहर निकालकर मुख्यधारा में रोजगार देकर किस प्रकार से लाया जाएगा, इस तरह की स्पष्ट घोषणा भी आज के बजट में नहीं की गई। यह भी अत्यंत निराशाजनक है। इसी प्रकार राजस्थान के नवरत्नों में से एक रत्न

हनुमानगढ़ जिले की स्पिनिंग मिल, जो गत भाजपा के शासन में ही बंद हुई थी, उस स्पिनिंग मिल को गत कांग्रेस के शासन में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पुन: शुरू करने की घोषणा की गई थी। हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले के किसानों और व्यापारियों को इस बजट से उम्मीद थी कि स्पिनिंग मिल को पुन: शुरू करने के सन्दर्भ में भी भाजपा सरकार की ओर से कोई घोषणा की जाएगी लेकिन इस सन्दर्भ में भी कोई घोषणा नहीं की गई। यह भी हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले के लिए अत्यंत ही निराशाजनक है। दादरी ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में पेट्रोल और डीजल के दाम पड़ोसी राज्यों के बराबर करने और गैस सिलेंडर 450 रुपए में देने का जो वादा किया था, उस सन्दर्भ में भी आज बजट के अन्दर किसी भी तरह का प्रावधान या घोषणा नहीं की गई। इससे भी हर वर्ग के लोगों को इस बजट से निराशा हाथ लगी। दादरी ने कहा कि गत वित्तीय वर्ष में भाजपा सरकार की ओर से बजट के अन्दर जो घोषणाएं की गई थीं उन घोषणाओं में से कितनी घोषणाएं धरातल पर उतरीं, कितनी घोषणाओं का क्रियान्वयन हुआ, उस सन्दर्भ में भी आज के बजट भाषण में वित्त मंत्री की ओर से किसी भी तरह का वक्तव्य नहीं दिया गया। यह भी निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है, मात्र गत कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने या उनका नाम बदल कर कमजोर करने का काम किया है। दुष्कर्म और अपराध के मामलों में आज राजस्थान पहले नम्बर पर है। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा कर सत्ता में आई भाजपा सरकार के राज में फाइनेंस कंपनियों किसानों के मकानों की कुर्की कर उन पर ताले लगा रही है। इन सब कारणों से सवा साल के कार्यकाल में ही जनता का भाजपा सरकार से विश्वास उठ चुका है। रही-सही कसर सरकार ने आज के बजट में हर वर्ग को निराश कर पूरी कर दी है। क्योंकि इस बजट में लोगों की उम्मीद के मुताबिक कुछ भी नहीं है।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button