सांख्यिकी गुड गवर्नेंस का मूल, सांख्यिकी व तकनीकी के उपयोग से डिजीटल गवर्नेंस की दिशा में आगे बढ़ें: सुराणा

महान सांख्यिकीविद प्रो प्रशांत चंद्र महालनोबिस के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ 19 वां सांख्यिकी दिवस, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, सीईओ श्वेता कोचर सहित अधिकारियों ने की शिरकत, सांख्यिकी के महत्व, उपयोग और भविष्य की संभावनाओं पर की विस्तृत चर्चा, सांख्यिकी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों का किया सम्मान
चूरू, 29 जून। महान सांख्यिकीविद प्रो प्रशांत चंद्र महालनोबिस के जन्म दिवस के अवसर पर रविवार को जिला परिषद सभागार में 19 वां सांख्यिकी दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वर्ष की थीम ‘नेशनल सैंपल सर्वे के 75 वर्ष’ रखी गई। इस अवसर पर जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, सीईओ श्वेता कोचर, डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया, सीपीओ भागचंद खारिया, उद्योग महाप्रबंधक उजाला सहित सांख्यिकी सेवा के अधिकारियों ने शिरकत की। अतिथियों ने प्रो पीसी महालनोविस के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांख्यिकी उपनिदेशक डॉ रामगोपाल सेपट ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर सांख्यिकी के महत्व पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि सांख्यिकी गुड गवर्नेंस का मूल है। हम सांख्यिकी के महत्व को जानें, समझे और बेहतरीन यूटिलिटी के लिए आइडियाज पर काम करेंं। सांख्यिकी का हम अपने रूटीन कार्यों के अलावा बेहतरीन गवर्नेंस के लिए उपयोग करें और प्रोजेक्ट व आइडियाज पर काम करें। उन्होंने सांख्यिकी अधिकारियों से कहा कि स्किल डवलपमेंट कोर्सेज से सांख्यिकी सेवा के उन्नयन के लिए प्रयास करेंं। विभिन्न डवलपमेंट कोर्सेज से अपने अनुभव व शैक्षणिक स्तर का उत्तरोत्तर विकास करें।

सुराणा ने कहा कि सांख्यिकी प्रत्येक क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है। हम डिजिटल गवर्नेंस की ओर बढ़ रहे हैं। इसके लिए वर्तमान युग को ध्यान में रखते हुए तकनीकी के साथ जुड़कर बेहतरीन सेवाओं व सुविधाओं पर फोकस करें। सांख्यिकी को गुड गवर्नेंस में अडॉप्ट करें और तकनीक के उपयोग से डिजिटल गवर्नेंस की दिशा में आगे बढ़ें।
उन्होंने कहा है कि हमें सामाजिक व आर्थिक विकास में आंकड़ों के उपयोग व सांख्यिकी की भूमिका पर विचार करें। डाटा एनालिसिस का विभिन्न जनोपयोगी माध्यम व कार्यों में उपयोग हो। उन्होंने सभी सांख्यिकी अधिकारियों को आई गॉट कर्मयोगी पोर्टल पर विभिन्न कौशल प्रशिक्षण किए जाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने सांख्यिकी सेवा के अधिकारियों से उनके द्वारा किए गए कोर्सेज, तकनीकी प्रशिक्षण की जानकारी लेते हुए कौशल विकास एवं सांख्यिकी क्षेत्र में उन्नयन हेतु विशेष प्रयासों पर बल दिया।
सीईओ श्वेता कोचर ने सांख्यिकी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कौशल विकास पर ध्यान दें तथा सांख्यिकी से जुड़े कार्यों के अतिरिक्त डाटा एनालिसिस के साथ एक सिस्टम डेवलप करें जो आधुनिक तकनीकी, भविष्य की आवश्यकता व उपयोगिता पर आधारित हो। उन्होंने कहा कि हम क्वालिटी एनहैंसमेंट पर फोकस करें। प्रशिक्षण के माध्यम से हम कौशल को बढ़ाएं और सशक्त नीतियों की ओर आगे बढ़ें।
सांख्यिकी उपनिदेशक डॉ रामगोपाल सेपट ने अतिथियों का स्वागत व मेमेंटो भेंट कर अभिनंदन किया तथा कार्यक्रम की थीम व रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उत्कृष्ट कार्यो के लिए किया सम्मानित
इस अवसर पर जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, सीईओ श्वेता कोचर सहित अतिथियों ने सांख्यिकी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सहायक प्रोग्रामर प्रमोद प्रजापत, सहायक सांख्यिकी अधिकारी विक्रम गुर्जर, बीएसओ पूजा मीणा, श्योपाल सिंह, सांख्यिकी अधिकारी भारत भूषण पूनिया, सहायक सांख्यिकी अधिकारी दलीप, सांख्यिकी निरीक्षक कालीचरण पारीक, सुभाष गोदारा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुनील कुमार, ग्राम विकास अधिकारी मनोज मेघवाल सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
इसी के साथ अतिथियों ने जिला सांख्यिकी रूपरेखा – 2024 की पुस्तक तथा ‘चूरू जिला – एक दृष्टि में वर्ष – 2025’ के ब्रॉशर का विमोचन किया।



