’मेला के दौरान बालश्रम व बाल भिक्षावृत्ति ना हो इसके लिए सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल व पुलिस ने गोगामेड़ी मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण’
गोगामेड़ी- सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल व थाना प्रभारी संतोष ढाका ने मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण

हम सबकी जागरूकता से बच्चों का बचपन बचाया व बनाया जा सकता है। अगर हर व्यक्ति ठान ले कि भिक्षावृत्ति कर रहे बच्चो को शिक्षा से जोड़ना है तो साक्षरता दर बढ़ने से सूबे का विकास परवान पर होगा वहीं संकल्पित सुराज की अवधारणा फलीभूत होगी।यह बात सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल ने उत्तरी भारत के प्रसिद्ध लोक देवता गोगाजी मेला मे बाल भिक्षावृत्ति व बालश्रम ना हो इसके लिए आज सोमवार को मेला क्षेत्र के आस पास लगी अस्थाई झुग्गी झोपड़ीयों मे निवास कर रहे लोगो व श्रद्धालुओं को निरीक्षण के दौरान कही। निरीक्षण के दौरान ढोल बजाकर भिक्षा करने वाले बच्चों से ढोल जब्त किये सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल ने थाना प्रभारी संतोष ढाका व पर्याप्त पुलिस जाब्ते के साथ गोगामेड़ी मेला क्षेत्र का सघन निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। मंदिर के आस पास में निरीक्षण के दौरान अन्य राज्यों से परिजनों के साथ आये बालक बालिका मिले। जिस पर उनके परिजनो को बुलाकर समझाइश कर निर्देशित किया कि वो बच्चो से मेले में किसी प्रकार की भिक्षावृति नही करवाएंगे निरीक्षण के दौरान जितेंद्र गोयल व थाना प्रभारी ने श्रद्धालुओं को जागरूक करते हुए बच्चों को नगद में भिक्षा न देने के लिए समझाइश की जिससे बाल भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगने की बात कही |निरीक्षण के दौरान पूरे मेला क्षेत्र में जायजा के दौरान सीडब्ल्यूसी टीम और पुलिस जाब्ते को देख मेले में बाल भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चे रफूचक्कर हो गए। मेला क्षेत्र के आसपास के दुकानदारों और होटल संचालकों को बच्चों से किसी भी सूरत में बालश्रम नही करवाने के लिए समझाइश की। गोयल ने बताया कि अगर सभी लोग व श्रद्धालु जागरूक हो जाएंगे और बच्चों को नगद में भिक्षा न दें तो निश्चित रूप से पूरे राज्य को बाल भिक्षावृत्ति मुक्त बना सकतें है। गोयल ने बताया कि मेले के दौरान सीडब्ल्यूसी व पुलिस का बालश्रम व भिक्षावृत्ति रोकथाम को अभियान जारी रहेगा निरीक्षण के दौरान सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल के साथ गोगामेड़ी थाना प्रभारी संतोष ढाका, सहायक उपनिरीक्षक महावीर, कानिस्टेबल सतपाल ,कॉन्स्टेबल टेकचंद, कॉन्स्टेबल राकेश कुमार आदि मोजुद रहे



