प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण हमारी प्राथमिकता : सुराणा
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने किया उपखंड अधिकारी व तहसील कार्यालय का निरीक्षण, कार्यालय परिसर के पास "राजस्व वाटिका" का किया उद्घाटन, पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, तहसीलदार अशोक गोरा सहित राजस्व अधिकारी, कर्मचारी रहे मौजूद
चूरू, 01 जुलाई। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को चूरू उपखंड अधिकारी व तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं तथा कार्यालय परिसर के पास ‘राजस्व वाटिका’ का उद्घाटन किया व पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। हम सभी पर्यावरण के प्रति अपने दायित्वों को समझें तथा उनका समुचित निर्वहन करें। प्रत्येक व्यक्ति संकल्पित होकर पौधरोपण करे तथा परिवेश को हरा—भरा रखे। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा शुरू की गई यह ‘राजस्व वाटिका’ न केवल पर्यावरणीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह विभागीय प्रेरणा का भी स्रोत बनेगी।
उपखंड अधिकारी व तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर उन्होंने कहा कि कार्यालय व्यवस्थाओं का समुचित संचालन करें। कार्यालय में आने वाले फरियादियों को धैर्यपूर्वक सुनें तथा संवेदनशीलता से उनकी समस्याओं का निस्तारण करते हुए संतुष्ट करें। कार्यालय में राजस्व से जुड़े परिवादों का समयबद्ध निस्तारण करें तथा ई— फाइल मॉड्यूल में फाइलें मूव करें।
उन्होंने कार्यालय में रिकॉर्ड रूम, कोर्ट परिसर, स्टाफ बैठक व्यवस्था, राजस्व परिवादों की स्थिति व निस्तारण, कार्यालय में सफाई व पौधरोपण सहित व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने राजस्व वाटिका में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने कार्यालय में व्यस्थाओं व पौधरोपण गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘राजस्व वाटिका’ में 60 पौधे लगाए गए हैं। इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी सभी राजस्व कार्मिकों की है। सभी कार्मिक समुचित ढंग से पौधों की देखरेख करते हुए सर्वाइवल के लिए प्रयास करेंगे। इसी प्रकार गत वर्ष भी कार्यालय परिसर में 100 पौधे लगाए गए थे, जो शत प्रतिशत सर्वाइव कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि राजस्व वाटिका में विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे लगाए गए हैं, जिनकी देखरेख की जिम्मेदारी कार्यालय स्टाफ को सौंपी गई है। पौधों की सिंचाई के लिए ड्रिप इरिगेशन पद्धति की योजना बनाई गई है।
तहसीलदार अशोक गोरा ने तहसील कार्यालय की व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
इस दौरान अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण कुल्हरी, कानूनगो देवकीनंदन, निजी सहायक सुरेश कुमार, विजेन्द्र सिंह, संदीप कुमार, सुनिल, उपेन्द्र, ऋतुराज, अशोक, महेन्द्र, प्रविन्द्र, नेहा, पूनम सहित राजस्व कार्मिक मौजूद रहे।




