ब्रेकिंग न्यूज़

डॉ.जितेंद्र सोनी को मुख्यमंत्री द्वारा प्रो. पी.सी. महालनोबिस पुरस्कार से सम्मानित करना गौरव की बात है;राजकुमार सोनी श्री गंगानगर

 

जयपुर;1जुलाई; भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार सोनी श्रीगंगानगर ने कहा की राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा जयपुर के सक्रिय जिला कलेक्टर डॉ.जितेंद्र कुमार सोनी की शानदार प्रशासनिक परफॉर्मेंस के चलते उन्हें प्रोफेसर पी.सी.महालनोबीस पुरस्कार से सम्मानित किया जाना हम सब के लिए गौरव की बात है। भाजपा नेता ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि भाई डॉ.जितेन्द्र जी को उनके अच्छे काम और उपलब्धियों के लिए पहचाना गया है।यह न केवल व्यक्तिगत रूप से उसके लिए गर्व की बात है।बल्कि हमारे लिए भी गौरव का विषय है। उन्होंने इस पर डॉ.जितेंद्र सोनी को बधाई भी दी।
भाजपा नेता राजकुमार सोनी श्रीगंगानगर ने कहा कि डॉ.जितेंद्र सोनी एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी होने के साथ उच्च कोटि के साहित्यकार और लेखक भी है।सोनी को यह सम्मान उनके सांख्यिकी क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान,कड़ी मेहनत व समर्पण को पहचान दिलाता है।उनकी इस उपलब्धि से निश्चित ही अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने
सुप्रसिद्ध भारतीय सांख्यिकीविद् प्रो.पीसी महालनोबिस जी की जयंती “राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस” के अवसर पर RIC,जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित भी किया था।
इस अवसर पर उपस्थित जनों को सांख्यिकी के महत्व,इसके सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान तथा प्रो.महालनोबिस जी के अतुलनीय कार्यों की जानकारी प्रदान की। साथ ही “स्टैटिस्टिकल इयरबुक 2025” और “राजस्थान एसडीजी स्टेटस रिपोर्ट 2025” का विमोचन और “एसडीजी वेबसाइट 2.0” का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सांख्यिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को राज्य स्तरीय ‘प्रोफेसर पीसी महालनोबिस सांख्यिकी पुरस्कार’ से सम्मानित भी किया।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button