ब्रेकिंग न्यूज़

प्ले स्कूलों व कोचिंग सेंटरों में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़, प्राइवेट स्कूल एसोसिशन का बड़ा आरोप

गैर मान्यता प्राप्त प्ले ग्रुप स्कूल और कोचिंग सेंटरों पर शिकंजा कसने की मांग

navratanbharat.com
हनुमानगढ़। एसआरएस प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को तहसील अध्यक्ष विजय सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपते हुए हनुमानगढ़ जिले में संचालित गैर मान्यता प्राप्त प्ले ग्रुप स्कूलों व कोचिंग सेंटरों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया कि जिले में कई ऐसे प्ले ग्रुप स्कूल व कोचिंग सेंटर संचालित हो रहे हैं, जिन्हें किसी भी प्रकार की सरकारी मान्यता प्राप्त नहीं है, फिर भी वे खुलेआम संचालन कर रहे हैं और मनमानी फीस वसूल कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।ज्ञापन में हरियाणा के ऐलनाबाद क्षेत्र में एक प्ले ग्रुप स्कूल में हुई बच्चे की दर्दनाक मौत का हवाला देते हुए चेताया गया कि यदि समय रहते प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो हनुमानगढ़ में भी कोई अनहोनी हो सकती है। प्ले ग्रुप स्कूलों में न तो आरटीई एक्ट का पालन किया जा रहा है और न ही नई शिक्षा नीति के मानकों के अनुरूप आयु वर्ग आधारित शिक्षा दी जा रही है। अनेक प्ले स्कूलों में बिना किसी मान्यता के प्री-नर्सरी से लेकर पांचवीं कक्षा तक पढ़ाई करवाई जा रही है और बच्चों के लिए ट्रांसफर सर्टिफिकेट भी किसी अन्य जिले के विद्यालय का दिया जाता है, जिससे आगे दाखिला लेने में भी परेशानी आती है।इसी प्रकार जिले में संचालित कोचिंग सेंटरों पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। कोचिंग संचालक डमी एडमिशन करवा कर बच्चों को औपचारिक विद्यालय में दाखिल दिखाते हैं लेकिन वास्तव में छात्र पूरे समय कोचिंग में ही रहते हैं। साथ ही, राजकीय व केंद्र सरकार द्वारा घोषित अवकाशों पर भी कोचिंग सेंटर खुले रहते हैं, जो स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है।ज्ञापन में प्रशासन से मांग की गई है कि जिले में संचालित सभी गैर मान्यता प्राप्त प्ले ग्रुप स्कूलों व कोचिंग सेंटरों की जांच कर उन्हें तुरंत बंद करवाया जाए। साथ ही ऐसे संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ रोका जा सके और मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को न्याय मिल सके।इस मौके पर गुरप्रीत सिंह, अशोक सुथार, जोरा सिंह, दीपक कश्यप, लोकेश शर्मा, पंकज पाल, शिंटू मिश्रा, श्रवण, राजेश मिड्ढ़ा,  गुरदीप सिंह, सुरेन्द्र नागपाल, परविन्द्र सिंह व अन्य सदस्य मौजूद थे।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button