ब्रेकिंग न्यूज़

भादरा उपखण्ड अधिकारी के साथ अभद्रता पर राजस्व सेवा परिषद का विरोध

- पूर्व विधायक सुरेश चौधरी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, चेताया आंदोलन का रास्ता अपनाने का संकेत

नवरतन भारत डोट कॉम
हनुमानगढ़। भादरा उपखण्ड अधिकारी के साथ कथित अभद्र व्यवहार और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में राजस्थान राजस्व सेवा परिषद, जिला शाखा हनुमानगढ़ ने पूर्व विधायक डॉ. सुरेश चौधरी एवं अन्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 को परिषद ने जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कदम उठाने की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया है कि दोपहर लगभग 1 बजे पूर्व विधायक सुरेश चौधरी अपने समर्थकों और गार्ड के साथ भादरा एसडीएम कार्यालय पहुंचे और उपखण्ड अधिकारी भावना के कक्ष में जबरन घुसकर उनके साथ अभद्र भाषा और अपमानजनक व्यवहार किया। इस दौरान कथित रूप से धक्का-मुक्की भी हुई और राजकार्य में गंभीर बाधा उत्पन्न की गई। राजस्व सेवा परिषद ने इस घटना को प्रशासनिक मर्यादा का उल्लंघन बताते हुए कहा कि एक जनप्रतिनिधि द्वारा इस प्रकार का आचरण अत्यंत निंदनीय और अनुचित है। इससे न केवल प्रशासनिक अधिकारियों का मनोबल गिरता है, बल्कि पूरे राजस्व तंत्र में असुरक्षा और आक्रोश का माहौल बनता है। परिषद ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि पूर्व विधायक व उनके साथियों के खिलाफ शीघ्र कानूनी कार्रवाई नहीं की गई, तो राजस्व विभाग के समस्त कर्मचारी, जिनमें तहसीलदार, नायब तहसीलदार, गिरदावर और पटवारी शामिल हैं, कामकाज का बहिष्कार करेंगे। साथ ही, जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन से उत्पन्न परिस्थिति की पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। राजस्व सेवा परिषद ने मांग की कि अधिकारियों की गरिमा की रक्षा करना शासन और प्रशासन की जिम्मेदारी है, और यदि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो यह दुर्भावनापूर्ण घटनाओं को बढ़ावा देगा। ज्ञापन पर पटवार संघ, कानूनगो संघ व तहसीलदार सेवा परिषद, जिला शाखा हनुमानगढ़ के पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर करते हुए एकजुटता दिखाई और दोषियों को बख्शे न जाने की मांग की। इस मौके पर तहसीलदार हरीश सारण, पटवार संघ जिलाध्यक्ष अमर सिंह दहिया, कानूनगों से राजेन्द्र सोनी, गिरदावर लोकेन्द्र व बलदेव रणवा, पटवारी अनिल शर्मा, महावीर झोरड़, रामकिशन मीणा व अन्य सदस्य मौजूद थे।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button