ब्रेकिंग न्यूज़

सरस्वती कॉन्वेंट स्कूल के प्राथमिक विंग मकून्स में जादुई कार्यक्रम, बच्चों ने उठाया भरपूर आनंद

नवरतन भारत डॉट कॉम :- हनुमानगढ़, 12 जुलाई — सरस्वती कॉन्वेंट स्कूल के प्राथमिक विंग मकून्स में प्रसिद्ध जादूगर आशिष के चमत्कारी करतबों से परिसर को रोमांचक उत्सव में बदल दिया। अद्भुतकरतब , गायब हो जाना, रोचक ट्रिक्स और बच्चों की सक्रिय भागीदारी ने पूर्व-प्राइमरी और प्राइमरी विंग के हर विद्यार्थी को उल्लास से भर दिया।

प्रबंध निदेशक श्रीमती रिया दादरी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा:

 

“ऐसे यादगार पल रचना, जो बच्चों में जीवन-भर जिज्ञासा जगाएँ, हमारा मुख्य उद्देश्य है। जब छोटे-छोटे मकूनाइट्स के चेहरे पर चमक देखती हूँ तो अनुभवात्मक शिक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और सुदृढ़ होती है।”

प्रधानाचार्या श्रीमती सुरभि शर्मा ने बताया:

 

“हम समग्र विकास के लिए उत्साहभरी गतिविधियों का रंगारंग कैलेंडर तैयार करते हैं। हर शनिवार ‘एक्टिविटी डे’ होता है, जहाँ मंचीय प्रस्तुतियों से बच्चोँ का आत्मविश्वास बढ़ता है, थिएटर-रूम में शैक्षिक फिल्में दिखाई जाती हैं, और मेलोडी हॉल में नृत्य-संगीत का आनंद लिया जाता है। आज का मैजिक शो भी इसी सुनहरे सफर का एक चमकदार पड़ाव है।”

 

विज्ञान मेलों से लेकर सांस्कृतिक उत्सवों तक, ऐसी मनोहर गतिविधियाँ सुनिश्चित करती हैं कि हर बच्चे का बौद्धिक, सामाजिक और कलात्मक विकास लगातार पुष्पित-पल्लवित हो।

 

कार्यक्रम के समापन पर जादूगर आशिष को बच्चों ने गगनभेदी तालियों से धन्यवाद दिया, और विद्यालय के “खुशी के साथ सीखने” के संकल्प को एक बार फिर जीवंत कर दिया।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button