हनुमानगढ़ में यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर पुलिस की सख़्ती शुरू
-ड्राइवर सीट के पास सवारी बैठाने और मुख्य मार्गों पर ऑटो रोकने वालों पर हुई कार्रवाई

नवरतन भारत डोट कॉम :-हनुमानगढ़। शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस थाना, हनुमानगढ़ द्वारा सख़्त कार्रवाई की जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने उन ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की, जो वाहन संचालन के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। विशेषकर ऐसे ऑटो चालक, जो ड्राइवर सीट के ठीक बराबर में सवारी बैठाकर नियमों की अनदेखी करते हैं और मुख्य मार्गों पर बेवजह ऑटो खड़ा कर यातायात में बाधा उत्पन्न करते हैं, अब पुलिस के निशाने पर हैं।

यातायात थानाप्रभारी अनिल चिन्दा ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑटो रिक्शा की प्रथम पंक्ति ड्राइवर के संचालन के लिए होती है, लेकिन कई चालक लालचवश उस स्थान पर भी सवारी बैठा लेते हैं। इससे वाहन चलाने में कठिनाई होती है और सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं। साथ ही, यह नियमों का सीधा उल्लंघन है और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा भी।
उन्होंने यह भी बताया कि बीते एक महीने से ट्रैफिक विभाग द्वारा ऑटो चालकों को लगातार समझाइश दी जा रही थी कि वे मुख्य सड़कों, चौराहों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ऑटो खड़ा न करें और ड्राइवर सीट के पास किसी भी स्थिति में सवारी न बैठाएं। बावजूद इसके कई चालक नियमों को अनदेखा कर रहे थे, जिसके बाद अब कार्रवाई की प्रक्रिया को अमल में लाया गया है।
बुधवार से प्रारंभ इस विशेष अभियान के तहत कई ऑटो चालकों पर चालान जारी किए गए और कुछ के वाहन भी जब्त किए गए। यातायात पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
थानाप्रभारी चिन्दा ने शहरवासियों से अपील की कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य जुर्माना लगाना नहीं, बल्कि जन सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। यदि सभी नागरिक और चालकगण जिम्मेदारी से नियमों का पालन करेंगे, तो शहर में यातायात व्यवस्था सहज और सुरक्षित बनाई जा सकती है।



