ब्रेकिंग न्यूज़

आरसेटी में उप महाप्रबंधक एसबीआई रविशंकर चौधरी व स्टेट डायरेक्टर रमेश नायक ने किया निरीक्षण, किया पौधारोपण व प्रतिभागियों से किया संवाद

नवरतन भारत डोट कॉम :- हनुमानगढ़। स्थानीय ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक (एलएचओ जयपुर) रविशंकर चौधरी एवं आरसेटी के स्टेट डायरेक्टर रमेश नायक ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का अवलोकन किया और प्रतिभागियों से संवाद कर उनकी गतिविधियों की जानकारी ली।
संस्थान में चल रही ब्यूटी पार्लर ट्रेड की प्रशिक्षणार्थी महिलाओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं पारंपरिक ढंग से स्वागत कर अतिथियों का अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि संस्थान से प्राप्त प्रशिक्षण से उन्हें आत्मनिर्भर बनने का मार्ग मिला है। इस दौरान आरबीओ-6 के एजीएम सुनील श्योराण, आरबीओ-5 के एजीएम रॉबिन पुनिया एवं जिला अग्रणी प्रबंधक बलविंद्र सिंह भी उपस्थित रहे। दौरे के दौरान संस्थान परिसर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। सभी अतिथियों ने इसमें सहभागिता कर वृक्षारोपण किया और प्रकृति के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।


संस्थान निदेशक बिधु शंकर द्वारा सभी आगंतुकों का पारंपरिक साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। उन्होंने संस्थान की उपलब्धियों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा युवाओं को स्वरोजगार हेतु तैयार करने की योजनाओं की जानकारी दी।
रविशंकर चौधरी ने संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आरसेटी ग्रामीण युवाओं एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने प्रतिभागियों से संवाद कर उनके अनुभव सुने और उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। रमेश नायक ने भी संस्थान की कार्यप्रणाली और प्रशिक्षण की गुणवत्ता की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के संस्थान समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।कार्यक्रम के अंत में संस्था निदेशक बिधु शंकर ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर संस्थान अनुदेशक मुकेश भानुशाली, अनिल सिंह राठौड़, कार्यालय सहायक गणेश राम, रितिक अरोड़ा, प्रशिक्षिका मनप्रीत सोनी, सूरज, विकास कुमार मौजूद थे।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button