ब्रेकिंग न्यूज़
साधुवाली की बरसात से क्षतिग्रस्त मुख्य सड़क निर्माण हो:-एडवोकेट मुकेश गोदारा

साधुवाली अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिलाध्यक्ष एडवोकेट मुकेश गोदारा ने साधुवाली से गुजरने वाली मुख्य सड़क को पुनः बनाने हेतु सार्वजनिक निर्माण विभाग श्रीगंगानगर को मांग पत्र सौंपा है। एडवोकेट गोदारा ने कहा कि श्रीगंगानगर से अबोहर को जाने वाली प्रमुख सामरिक महत्व वाली सड़क का साधुवाली के मध्य का भाग बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो गया है। गोदारा ने अधिशासी अभियंता को मांग पत्र सौंपकर इसका निर्माण पानी की निकासी हेतु दोनों तरफ नाला बनाकर किया जाने हेतु लिखा।इस सड़क की हालत बहुत खराब हो गई है प्रतिदिन दुर्घटनाएं ओर वाहन खराब हो रहे हैं आमजन बहुत परेशान हो रहा है। अधिशासी अभियंता ने जल्द ही बनाने का आश्वासन



