नो पार्किंग में खड़े ऑटो और नियम तोड़ने वालों पर यातायात पुलिस की सख्ती
- जंक्शन व टाउन क्षेत्र में 52 ऑटो व ई रिक्शा किए गए सीज, ऑटो चालकों में मचा हड़कंप

नवरतन भारत पोस्ट :- हनुमानगढ़। शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस थाना हनुमानगढ़ ने सख्त कार्रवाई करते हुए शनिवार को नो पार्किंग में खड़े ऑटो ई रिक्शा और ड्राइवर फ्रंट सीट पर ऑटो में सवारी बिठाने वाले चालकों के खिलाफ अभियान चलाया। जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर के निर्देशानुसार की गई इस कार्रवाई के तहत 52 ऑटो को जब्त किया गया, जिससे नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों में खलबली मच गई है।

यातायात थाना प्रभारी अनिल चिन्दा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में जंक्शन रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, टाउन-जंक्शन रोड, चुंगी नंबर 6 और कॉलेज अंडरपास सहित अन्य व्यस्त मार्गों पर चालकों द्वारा नो पार्किंग एरिया में सवारी के लालच में अचानक ऑटो रोकने जैसी लापरवाहियों पर शिकंजा कसा गया। अनिल चिन्दा ने बताया कि यह कार्रवाई नियमों की खुलेआम अनदेखी करने वालों को चेतावनी है कि अगर शहर में ऑटो चलाना है तो यातायात नियमों की सख्ती से पालना करनी ही पड़ेगी।
उन्होंने बताया कि कई ऑटो चालक मुख्य मार्गों और हाईवे पर अचानक वाहन रोककर सवारी बैठाते हैं, जिससे पीछे से आने वाले वाहन दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। ऐसी घटनाओं में कई बार वाहन क्षतिग्रस्त होते हैं और गंभीर हादसों की स्थिति भी बनती है। उन्होंने कहा कि आगे से ऐसी किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यातायात पुलिस का यह अभियान अब नियमित रूप से जारी रहेगा।
अनिल चिन्दा ने यह भी स्पष्ट किया कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने चालकों से अपील की कि वे सड़कों पर ऑटो खड़ा करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि वे नो पार्किंग क्षेत्र में न हों और ऑटो की फ्रंट सीट पर सवारी न बैठाएं, जिससे वाहन संतुलन प्रभावित होता है और दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।
इस कार्रवाई के बाद शहरभर में ऑटो चालकों के बीच भय का माहौल देखने को मिला। यातायात पुलिस की सख्ती को लेकर आमजन ने भी राहत की सांस ली और उम्मीद जताई कि इस प्रकार की सतत कार्रवाई से यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा और दुर्घटनाओं की संख्या में कमी होगी।
जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर के निर्देशों की पालना करते हुए यातायात पुलिस द्वारा उठाए गए इस कदम को शहरवासियों ने भी सराहा है और यातायात नियमों की पालना को लेकर जनजागरूकता बढ़ाने की भी मांग की है।



