लायंस क्लब करेगा मेडिकल कॉलेज में सघन वृक्षारोपण
- जिला कलेक्टर से की मुलाकात, कार्यक्रम में आमंत्रण देकर दी जानकारी

हनुमानगढ़। लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर से शिष्टाचार भेंट की और क्लब की समाजसेवी गतिविधियों से उन्हें अवगत करवाया। इस दौरान क्लब की आगामी योजना के तहत 26 जुलाई को मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित होने वाले सघन वृक्षारोपण अभियान की जानकारी भी दी गई। क्लब द्वारा इस अभियान में 1100 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
क्लब सचिव मनोज सिंगला ने बताया कि लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी सामाजिक, पर्यावरणीय और स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इसी कड़ी में ‘हरित हनुमानगढ़’ अभियान के तहत आगामी 26 जुलाई को मेडिकल कॉलेज परिसर में व्यापक स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा। इस पुनीत कार्य में स्थानीय प्रशासन, कॉलेज प्रशासन, क्लब सदस्य और स्वयंसेवी भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित वातावरण प्रदान करना भी है। इस अवसर पर उन्होंने जिला कलेक्टर को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया और कार्यक्रम में सहयोग देने का अनुरोध भी किया।
मनोज सिंगला ने बताया कि चयनित पौधों में छायादार, औषधीय और फलदार वृक्षों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही इन पौधों की देखरेख व सिंचाई के लिए क्लब द्वारा एक विशेष निगरानी समिति का गठन भी किया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि लगाए गए पौधे सुरक्षित रहें और समय के साथ विकसित हों।
जिला कलेक्टर ने क्लब के इस पर्यावरणीय प्रयास की सराहना की और भरोसा दिलाया कि प्रशासन स्तर से पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगदान देना चाहिए और ऐसे अभियान जागरूकता के साथ-साथ प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी भी दर्शाते हैं।
इस मौके पर क्लब सचिव मनोज सिंगला, पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंगला, पूर्व अध्यक्ष राजेश दादरी, रीजनल सलाहकार राधाकृष्ण सिंगला, रीजन जॉन चेयर पर्सन महक गर्ग, पूर्व कोषाध्यक्ष योगेश गुप्ता सहित अन्य क्लब सदस्य मौजूद थे।



