जन्मदिन अनाथ प्यारों के बीच केक काटकर मनाया

आज श्री गणेश युवा क्लब भादरा के सदस्यो द्वारा राजेंद्र जी राजपूत ( म्हारो राजस्थान टाइम्स ) का जन्मदिन अनाथ प्यारों के बीच केक काटकर मनाया गया । इस मौके पर सभी सदस्यों द्वारा अनाथ प्यारो को मिठाई खिलाकर उन्हें आने वाले नए साल की शुभकामनाएं प्रेषित की ।
इस कार्यक्रम में पूर्व सचिव श्री गिरधारी लाल जी सैनी ने बताया कि हम सभी को अपना जन्मदिन इन अनाथ प्यारो के बीच बनाकर एक अलग ही खुशी की अनुभूति होती है । इस मौके पर श्री राजेंद्र जी राजपूत ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया व भविष्य में इसी प्रकार सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम करते रहने का आह्वान किया ।
इस कार्यक्रम में राजकुमार शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष , कन्हैयालाल स्वामी ,
नवरत्न सैनी, किशन सैनी, कपिल भार्गव
रामानंद सैनी, दिनेश प्रताप सिंह, विपिन सोनी, मनोज सिंह, रमेश स्वामी , हर्षित सैनी, दीपेश सैनी आदि सदस्यों ने राजपूत दंपति को शुभकामनाएं प्रेषित की

