ब्रेकिंग न्यूज़

धनासर सरपंच ने 700 बच्चों को शूज़,टाई, बेल्ट,व गर्म वस्त्र वितरण कर की अनुकरणीय पहल :- सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट गोयल*

*

रावतसर:- तहसील के गांव धन्नासर स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को आयोजित विशेष कार्यक्रम में 700 विद्यार्थियों को जूते व टाई ,बेल्ट व गर्म गर्म वस्त्र भेंट किए गए ,भामाशाह सरपंच उर्मिला देवीलाल सहू ने पीएम श्री विद्यालय के अधीन अध्यनरत सभी बालकों को जूते व अन्य सामान भेंट किया तथा पुस्तकालय के लिए दो एसी व सीसीटीवी कैमरे भेंट किये कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल ने कहा कि सरपंच द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को अग्रसर करने हेतू अनुकरणीय पहल की है जो जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणादायक होगी शिक्षा से बड़ा कोई दान नही आज के युग मे बच्चों को शिक्षा की और अग्रसर करना बच्चों के लिए सबसे बड़ा उपहार है अतिथियों ने थाना प्रभारी रामचंद्र कंस्वा व सीबीईओ मुकेश सोनी ने भामाशाह सहू परिवार की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने समय-समय पर सार्वजनिक व शैक्षणिक हित को सर्वोपरि रखते हुए खुले हाथों से सहयोग किया है जिसके बूते विद्यालय में नामांकन वृद्धि हुई है विद्यालय में स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर, पार्क मैदान, फर्नीचर कक्षा कक्ष सहित पर्याप्त संसाधन दानशीलता की कहानी कह रहे हैं भामाशाह देवीलाल सहू ने कहा कि शिक्षा वह हथियार है जिसके बल पर देश का नवनिर्माण होता है ऐसे में प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व हैं कि वह यथा संभव सहयोग प्रदान करें हमारे बच्चों के साथ साथ सभी बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए हमारा परिवार हमेशा समर्पित रहेगा इस मौके पर सहु परिवार की युवा पीढ़ी डॉ गंगासिंह,डॉ विक्रम ,डॉ रेणू सहू ,व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष रायसिंह मील,कृष्ण सिहाग,जगदीप सिंह,साहबराम रोझ,हरपाल सिहाग क्षेत्र के गणमान्यगण व अभिभावक गण मौजूद रहे प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह चौहान ने सभी का आभार जताया

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button