ब्रेकिंग न्यूज़

एपीआरओ ने कहा- पत्रकारों को मिलेगा बांस का लट्ठ

एपीआरओ की घटिया बयानबाजी से हनुमानगढ़ के पत्रकारों में रोष, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कें नाम जिला कलक्टर कानाराम को सौंपा ज्ञापन

  • हनुमानगढ़। जिला हनुमानगढ़ के पत्रकारों ने आज न्यू जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एक ज्ञापन जिला कलक्टर  कानाराम को सौंपा। ज्ञापन में हनुमानगढ़ सूचना केन्द्र में कार्यरत एपीआरओ राजपाल लम्बोरिया के पत्रकारों के साथ किए गए दुव्र्यवहार एवं राजकीय कार्यों की समय पर सूचना नहीं देना आदि कारणों से जिला कलक्टर को रूबरू करवाया गया।
  •                                    
    न्यू जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पवन खत्री ने बताया कि सूचना केन्द्र हनुमानगढ़ में कार्यरत एपीआरओ राजपाल चैधरी द्वारा जिलास्तर पर कार्य कर रहे इलैक्ट्रोनिक मीडिया, प्रिण्ट मीडिया के सम्पादकों/प्रतिनिधियों के साथ हमेशा से ही भेदभावपूर्ण व्यवहार किया जाता है। दिनांक 30 जनवरी 2025 को हुए घटनाक्रम में राजपाल लम्बोरिया ने जिलास्तर पर कार्य कर रहे अनेक पत्रकारों को व्हाटसअप ग्रुप एचएमएच-आॅल रिपोटर्स से बाहर कर दिया और ग्रुप में लिखा कि- जो मेरी जानकारी में नहीं है, जिनका आफिस रिकार्ड नहीं है या जो अधिस्वीकृत नहीं है, उन्हें ग्रुप से बाहर निकाला जा रहा है जबकि अनेक पत्रकार सूचना कार्यालय में नियमित रूप से आते हैं और राज्य सरकार के समाचारों का नियमित प्रकाशन विभिन्न समाचार पत्रों में किया जा रहा है।
  • पवन खत्री ने बताया कि एचएमएच-आॅल रिपोटर्स व्हाटसअप ग्रुप राज्य सरकार एवं जिला स्तर के समाचार अथवा जरूरी सूचनाएं के आदान-प्रदान के लिए कई वर्षों से उपयोग में आ रहा है। इसमें जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति किसी ना किसी इलैक्ट्रोनिक अथवा प्रिण्ट मीडिया से सम्बद्ध रखता है। इसमें हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर एवं अनूपगढ़ जिले के पत्रकार हैं, जो दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक अथवा मासिक प्रिण्ट मीडिया में कार्य कर रहे हैं। एपीआरओ राजपाल लम्बोरिया ने कहा कि जो लोग पर्सनली आकर मुझसे मिल नहीं सकते, उन्हें ग्रुप से हटाया जा रहा है। व्हाटसअप ग्रुप से बाहर निकालने पर कई पत्रकार सदस्यों को मानसिक हानि पहुंची है। एपीआरओ राजपाल लम्बोरिया के इस कृत्य का पूर्ण अथवा आंशिक असर राज्य सरकार एवं जिला स्तर के समाचारों के प्रकाशन पर पड़ेगा।
    पवन खत्री ने बताया कि गत एक माह पूर्व जिला कलक्टर  कानाराम की प्रेस कांफ्रेस की सूचना देने के बाद एपीआरओ राजपाल लम्बोरिया ने कहा कि पत्रकारों को गिफ्ट के तौर पर बांस का लट्ठ दिया जाएगा। ऐसी घटिया बातें किसी जिला स्तरीय अधिकारी को शोभा नहीं देता। इसके अलावा इस अवसरों पर पत्रकारों के साथ तू-तड़ाक करके बात करना, वीआईपी विजिट पर केवल अपने खास पत्रकारों को ही पास जारी करना, पत्रकारों को कार्यक्रमों की सूचना देरी से करना एवं कई पत्रकारों से बदतमीजी से पेश आना तथा कवरेज करने से रोक-टोक करता रहता है।
    पत्रकारों की मांग है कि एपीआरओ राजपाल लम्बोरिया को सीट से हटाया जाए एवं विभागीय कार्यवाही की जाए। पत्रकारों ने चेतावनी दी कि अगर इस सम्बन्ध में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है, तो यह अभियान पूरी राजस्थान में चलाया जाएगा एवं मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा से भी मिला जाएगा।
Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button