ब्रेकिंग न्यूज़

सक्षम साथिन विकास कार्यक्रम के तहत हनुमानगढ़ में पांच दिवसीय प्रशिक्षण जारी

हनुमानगढ़, 1 फरवरी। सहायक निदेशक महिला अधिकारिता हनुमानगढ़ के तत्वावधान में सक्षम साथिन विकास कार्यक्रम के तहत पांच दिवसीय साथिन प्रशिक्षण का आयोजन न्यू सिविल लाइन, सामुदायिक भवन, हनुमानगढ़ में किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राम स्तर पर कार्यरत साथिनों को सशक्त बनाना एवं उन्हें महिलाओं के अधिकारों और उनके हितों की रक्षा हेतु प्रशिक्षित करना है।
शनिवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम के तृतीय दिवस की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ की गई। इस अवसर पर पूर्व के दो दिनों में कराए गए प्रशिक्षण सत्रों की समीक्षा की गई और साथिनों को उनके द्वारा सीखे गए कार्यों का अवलोकन करने का अवसर प्रदान किया गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान सुश्री श्रुतिका डागला, श्रीमती संजू बाला सिराव (सुपरवाइजर, महिला अधिकारिता) उपस्थित रहीं। उन्होंने विभागीय मॉड्यूल के अनुसार साथिनों को उनके साप्ताहिक कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इस कार्य को प्रभावी ढंग से करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रशिक्षण के दौरान श्रीमती रेशमा ने महिलाओं के अधिकारों के विषय में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि साथिनें जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य कर समाज में महिलाओं की स्थिति में सकारात्मक बदलाव ला सकती हैं। उन्होंने साथिनों को प्रेरित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण तभी संभव है जब वे अपने अधिकारों को जानें और उनका सही उपयोग करें।
इसके अलावा, श्रीमती रेखा शर्मा, श्रीमती सुमन और सुश्री रीटा शर्मा द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों के माध्यम से साथिनों को उनके कार्यों की व्यावहारिक समझ दी गई और उनकी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को स्पष्ट किया गया।
सक्षम साथिन विकास कार्यक्रम के तहत चल रहे इस प्रशिक्षण में साथिनों को महिलाओं के अधिकार, घरेलू हिंसा, लैंगिक समानता, सरकारी योजनाओं की जानकारी, महिलाओं के लिए कानूनी सहायता, व नेतृत्व कौशल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य साथिनों को मजबूत बनाकर उन्हें जमीनी स्तर पर कार्य करने के लिए सशक्त बनाना है, ताकि वे समाज में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर सकें और उन्हें स्वावलंबी बनाने में योगदान दे सकें।
कार्यक्रम के आगामी सत्रों में महिला एवं बाल विकास विभाग के विशेषज्ञों द्वारा महिला कल्याण से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button