ब्रेकिंग न्यूज़

सर्दी से बचाव के लिए विशेष गर्म कोट और नौनिहालों को शिक्षा की तरफ अग्रसर करने के लिए स्कूल बैग व पाठ्य सामग्री की वितरित

हनुमानगढ़ :-भामाशाह रजनीश/ राजेन्द्र बिजारणिया परिवार रावतसर द्वारा सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष जितेंद्र गोयल की प्रेरणा से हनुमानगढ़ उपखंड के जोरावरपुरा के चक 2 एम स्तिथ एसकेजी(SKG) ईंट उद्योग पर प्रवासी श्रमिकों के बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए विशेष गर्म कोट और नौनिहालों को शिक्षा की तरफ अग्रसर करने के लिए स्कूल बैग व पाठ्य सामग्री की वितरित की। इस मौके पर सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट गोयल ने बिजारणिया परिवार के इस नवाचार को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि शिक्षा का दान महादान होता है क्योंकि शैक्षिक शक्ति के बलबूते व्यक्ति अपना भविष्य सुखमय कर सकता है।इस नवाचार से वंचित वर्ग के बच्चों का सर्दी से बचाव तो होगा ही बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और बच्चे शिक्षा की ओर अग्रसर होकर देश की मुख्यधारा से जुड़ेंगे। गोयल ने बताया कि बिजारणिया परिवार हर वर्ष वंचित वर्ग के बच्चों के लिए गर्मवस्त्र ,पाठ्य सामग्री, चरण पादुका जैसे नवाचार में सहयोग करते रहते है। इनसे अन्य भामाशाहों को प्रेरणा लेकर अंतिम पंक्ति के बच्चों को लाभ देना चाहिए ताकि बाल अपराधों पर नियंत्रण लगे और बच्चे राष्ट्र के नव निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर सकें। इस मौके पर गोयल ने ईंट भट्टा पर कार्यरत श्रमिकों को मानस अभियान के तहत नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई कार्यक्रम में सरपंच प्रसाशक बद्री सिराव, गुरुनानक डिप्लोमा सेंटर संचालक जगदीप सिंह,भट्टा संचालक अरविंद अग्रवाल, भाला राम शर्मा,गृह सुरक्षा गार्ड सुरेंद्र सुथार मौजूद रहे।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button