राज्य स्तरीय सीनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता संपन्न: पुरुष वर्ग में हनुमानगढ़ विजेता तथा महिला वर्ग में रही उपविजेता

टिब्बी,5 फरवरी (प्रभु राम): क्षेत्र के पीरकामड़िया गांव में राजस्थान सॉफ्टबॉल एसोसिएशन तथा व जिला सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में शारीरिक शिक्षक स्वर्गीय चरणदीप सिंह स्मृति में चल रही राज्य स्तरीय सीनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई। पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में हनुमानगढ़ विजेता तथा महिला वर्ग में उपविजेता रही। जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता के पुरुष एवं महिला वर्ग में हनुमानगढ़ व बीकानेर की टीमों ने प्रतिद्वंदी टीम को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। राजस्थान सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम नकवी ने बताया कि पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में बीकानेर ने जयपुर को 9-1 से तथा दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में हनुमानगढ़ ने नागौर को 8- 0 से तथा महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हनुमानगढ़ ने जोधपुर को 5-0 से तथा दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बीकानेर ने नागौर को 2-0 से हराया। फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग में बीकानेर ने हनुमानगढ़ को 2-1 से तथा पुरुष वर्ग में हनुमानगढ़ ने बीकानेर को 5-0 से पराजित किया। वही तैयारियां स्थान पर पुरुष वर्ग में जयपुर तथा महिला वर्ग में नागौर की टीम रही। इसके बाद प्रतियोगिता का समापन समारोहपूर्वक हुआ।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सॉफ्टबॉल खेल के लिए स्वर्गीय चरणदीप सिंह सरा ने गांव में खेल केलिए सपना देखा था वो आज राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल चैम्पियन टीम में उनके प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ियों ने कर दिखाया है। खास बात ये भी है कि राज्य टीम में पीरकामड़िया के 7 खिलाड़ी खेल रहे है। इस मौके पर मुख्य अतिथि पीरकामडिया के सॉफ्टबॉल खेल गुरु स्वर्गीय चरणदीप सिंह की माता परमजीत कौर, पत्नी राजविंद्र कौर, सवरीन तथा अन्य परिवारजन, विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि रोहिताश चाहर, नरोत्तम सिंह, राजस्थान सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम नकवी, सचिव राजवीर सिंह, जिला सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित गर्ग, सचिव अरुण शर्मा, संजय जिंदल, गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के इकबाल सिंह, पूर्व सरपंच तरसेम सिंह, कृष्ण चाहर, दीनदयाल बेनीवाल, रविन्द्र चाहर, ने विजेता, उपविजेता, तरह तृतीय स्थान पर रहने वाले टीम को ट्रॉफी तरह मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में बेस्ट पिचर हनुमानगढ़ के जगदीश, बेस्ट केचर बीकानेर के परवल, बेस्ट हीटर(होमर) हनुमानगढ़ के मनोज कुमार तथा महिला वर्ग में बेस्ट पिचर हनुमानगढ़ की निर्मला, बेस्ट केचर बीकानेर की चित्रा, बेस्ट हीटर नागौर की मनीषा जांगिड़ रही। इन खिलाड़ियों को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वही इस अवसर पर प्रतियोगिता आयोजकों द्वारा रेफरी, अंपायर अन्य सहयोगी स्टाफ सदस्यों का भी सम्मान किया। इस मौके पर राजस्थान सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के सहसचिव मोहम्मद इम्तियाज, घनश्याम चितौड़िया, जिला कोषाध्यक्ष संदीप जिंदल, अमित मदान, अजय सिंगला, जिला आयोजन सचिव शिवराज सिंह सहित कुलदीप सिंह, हरभजन सिंह, अजीत बेनीवाल, संदीप चाहर आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि रविवार को शारीरिक शिक्षक स्वर्गीय चरणदीप सिंह सरा की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में 22 तथा महिला वर्ग में 17 टीम कुल 39 टीमों के करीब 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया।



