
माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा प्रेषित विशेष अभियान की पालना में श्री तनवीर चौधरी, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में श्री शिवचरण मीना सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हनुमानगढ़ द्वारा जिला बाल पीड़ित प्रतिकर सहायता समिति की बैठक का आयोजन ए.डी.आर भवन हनुमानगढ़ में किया गया। बैठक में श्री उम्मेदी लाल मीना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, श्री जनेश तंवर , अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक एवं श्री जितेन्द्र गोयल, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति उपस्थित रहे। समिति के अध्यक्ष द्वारा अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति को आवेदन पूर्ण कर विधिवत रूप से प्राधिकरण को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया।



