उत्तरप्रदेश एवं बिहार से हनुमानगढ़ जंक्शन तक रेल सेवाओं उपलब्ध करवाने की मांग को लेकरपूर्वांचल वासियों ने महाप्रबंधक महोदय, उत्तर पश्चिम रेलवे, मुख्यालय, जवाहर सर्किल, जयपुर के नाम सोपा ज्ञापन

बीकानेर मंडल हनुमानगढ़ जंक्शन में निर्माणाधीन मेंटेनेंस सुविधाओं के कमीशनिंग होने के बाद पूर्वाचल वासियों कि सुविधा के लिए उत्तरप्रदेश एवं बिहार से हनुमानगढ़ जंक्शन तक रेल सेवाओं उपलब्ध करवाने की मांग को लेकरपूर्वांचल वासियों ने महाप्रबंधक महोदय, उत्तर पश्चिम रेलवे, मुख्यालय, जवाहर सर्किल, जयपुर के नाम सोपा ज्ञापन
हनुमानगढ़ हनुमानगढ़ एवं इसके आस-पास के क्षेत्रों में निवास कर रहे उत्तरप्रदेश, बिहार एवं पश्चिम बंगाल के मूल निवासियों कि तरफ लाना चाहेंगे जो व्यापार एवं दिहाड़ी मजदूरी के सिलसिले में हरियाणा एवं राजस्थान में आवागमन करते है लेकिन वर्तमान में संचालित रेल गाड़ियों में अत्यधिक भीड़ रहने के कारण हजारों पूर्वाचल वासी अपने मूल राज्य में आवागमन से वंचित रह जाते है।
इसलिए हमारा आपसे निवेदन है कि पूर्वांचल वासियों कि सुविधा के लिए निम्नलिखित गाड़ियों का संचालन हनुमानगढ़ जंक्शन से किया जाए ताकि उत्तरप्रदेश, बिहार एवं पश्चिम बंगाल के मूलनिवासियों को सीधी रेल सुविधा उपलब्ध हो सके।
1- दिल्ली जंक्शन से कामाख्या के मध्य संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 15657/58 ब्रह्मपुत्र मेल के दिल्ली पर 19 घंटे के ले-ओवर का सदुपयोग करते हुए गुड़गांव रेवाड़ी लोहारू सादुलपुर गोगामेड़ी के रास्ते हनुमानगढ़ जंक्शन तक विस्तार किया जाए।
2-हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर के मध्य संचालित गाड़ी संख्या 12191/92 श्री धाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस का विस्तार एक अतिरिक्त रैक कि सहायता से हनुमानगढ़ जंक्शन तक किया जाए (टर्मिनल सुविधा के अभाव में 5 साल से विस्तार लंबित है)
3-आनंद विहार टर्मिनल से दरभंगा के मध्य संचालित हाने वाली गाडी संख्या 15557/58 अमृत भारत एक्सप्रेस का विस्तार IRTTC 2023 में हनुमानगढ़ जंक्शन तक प्रस्तावित किया गया था। इस गाड़ी के हिसार सिरसा, भटिण्डा, मंडी-डबवाली, संगरिया के रास्ते हनुमानगढ़ जंक्शन तक विस्तार का प्रस्ताव पुनः IRTTC 2025 में शामिल किया जाना चाहिए।
4-श्रीगंगानगर से तिलकब्रिज के मध्य संचालित गाड़ी संख्या 14727/28 एक्सप्रेस को पूर्ण रूप से अपग्रेड करते हुए दिल्ली जंक्शन से अलीपुर द्वार के मध्य संचालित गाड़ी संख्या 15483/84 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस के साथ मर्जर किया जाए अथवा आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12505/06 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के साथ मर्जर किया जाए।
5-बालुरघाट से भटिण्डा जंक्शन के मध्य हफ्ते में 4 दिन पटना अयोध्या के रास्ते संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 15743/44 फरक्का एक्सप्रेस का विस्तार हनुमानगढ़ जंक्शन तक किया जाए। इस मौके पर दयाशंकर मनोज कुमार हरबंस सोनू विक्रम गोपीनाथ व अन्य मौजूदरहे



