ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न की कार्यशाला आयोजित

 घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न की कार्यशाला आयोजित
सादुलपुर महिला अधिकारिता विभाग चुरू के सहायक निदेशक जयप्रकाश के निर्देशानुसार संचालन कर्ता संस्था महिला अधिकार फाउंडेशन ट्रस्ट हनुमानगढ़ द्वारा महिला सुरक्षा सलाह केंद्र पुलिस थाना राजगढ कि कांउसलरों द्वारा धरेलु हिंसा के बारे में जानकारी, मरू उड़ान कार्यक्रम पर वार्ता कीकार्यक्रम कि मुख्य अतिथि सुपरवाईजर संगीता कुमारी ने महिलाओं के साथ कार्यस्थल पर हो रही लैंगिक उत्पीड़न के बारे में जानकारी दि और कामकाजी महिलाआ से अपील भी कि आपके साथ कहिं भी किसी प्रकार कि उत्पीडन की घटना होती है तो डरें व धबराये नही खुल कर सामना करें महिला सुरक्षा सलाह केंद्र  पुलिस थाना में रिपोर्ट करावें इस मौके पर सुमन, सुलोचना, राजबाला, बिमला दयावंती इन साथिन केा जानकारी दी ।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button