नगर परिषद हनुमानगढ़ का विकास कार्यों को लेकर ढिंढोरा जंक्शन के वार्ड नंबर 17 का गोविंद सिंह नगर नाली व सड़कों से वंचित

हनुमानगढ़ नगर परिषद हनुमानगढ़ के द्वारा बीते 5 वर्षों में विकास कार्यों के नाम पर ढोल पीटा जा रहा है जबकि वार्ड नंबर 17 के गोविंद सिंह नगर में जब उपचुनाव हुए थे तो उपचुनाव के समय एक सिंगल रोड बनाई गई थी वोट लेने के बाद मामला शांत पड़ गया नालियों को लेकर वार्ड वासी परेशान है एक जगह घरों का पानी इकट्ठा हो रहा है जिससे मच्छर उत्पन्न हो रहे हैं व वार्ड में बीमारियां फैल रही है जब नगर परिषद के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बोला कि आपकी कॉलोनी अप्रूव्ड नहीं है जबकि उपचुनाव के समय एक सिंगल रोड बनाई गई थी उसे समय कॉलोनी अपुड हो गई थी गोविंद सिंह नगर के सामने वैशाली नगर कॉलोनी बनी हुई है नगर परिषद व पूर्व तत्कालीन पार्षद महोदय के द्वारा वैशाली नगर में रोडो का निर्माण कार्य नालियों का निर्माण कार्य पूर्ण रूप से करवाया गया है जबकि यह कॉलोनी भी अप्रूव्ड नहीं है क्या अप्रूव्ड के खेल में कॉलोनी के वसींदों को यूं ही घूमना पड़ेगा या चुनाव जब आएंगे तब नाली बनेगी



