ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

स्वांग रचकर बीमारी या गूंगे होने या माँ बाप की मृत्यु का स्वांग रचकर भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों को लगाई फटकार

हनुमानगढ़ :-जिले को बाल भिक्षावृत्ति व बालश्रम मुक्त करने की दिशा में सीडब्ल्यूसी बैंच मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल सतर्क आज जंक्शन बस स्टैंड व गांधीनगर अंडर पास,बालिका स्कूल के आस पास निरीक्षण कर बाल भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों से एक ढोल व गुबारे किये जब्त और स्वांग रचकर बीमारी या गूंगे होने या माँ बाप की मृत्यु का स्वांग रचकर भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों को लगाई फटकार भविष्य में पुनरावृत्ति पर प्रभावी कार्यवाही की दी चेतावनी बच्चों को साथ लेकर उनके परिवारजनों के पास पहुंच बच्चों के परिजनों को बच्चों से बालश्रम व बाल भिक्षावृत्ति बंद करवाकर उन्हें अध्ययन के लिए पास के स्कूलों में दाखिल कराने की हिदायत दी गई औऱ स्कूल से जोड़ने में कोई बाधा आये तो सीडब्ल्यूसी से सम्पर्क करने के लिए कहा गया जिसमें बच्चों को शिक्षा से जोड़कर मुखयधारा में लाने के लिए हर संभव सहयोग का सीडब्ल्यूसी बैंच मजिस्ट्रेट गोयल ने दिलाया भरोसा गोयल ने बाल भिक्षावृत्ति व बालश्रम को देश के विकास में बहुत बड़ा रोड़ा बताया बच्चे देश का भविष्य है इन्हें शिक्षा से जोड़कर मुखयधारा में लाने के लिए किए जा रहे सकारात्मक प्रयास सीडब्ल्यूसी के साथ साथ शिक्षा विभाग आगे आये तो जिले को बालश्रम व बाल भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने में मिल सकती है अहम सफलता

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button