भद्रकाली मेले में उमड़ रही आस्था की भीड़, लगे जयकारे, 51 कन्याओं का पूजन कर लगाया भंडारा

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ टाउन के निकटवर्ती गांव अमरपुरा थेड़ी के नजदीक स्थित ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर में चल रहे मेले में भक्तों की आस्था की भीड़ उमड़ रही है। हनुमानगढ़ सहित पड़ोसी राज्यों के दूरस्थ स्थानों से आ रहे भक्तों ने माता रानी के जयकारे लगाते हुए आराधना की और परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
भद्रकाली मंदिर में महिलाओं ने माता का श्रृंगार चढ़ा पूजा-अर्चना की। माना जाता है कि माता रानी के दरबार में जो भक्त श्रद्धा भाव के साथ और विश्वास के साथ माथा टेकते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। भद्रकाली मेले में गुरुवार को सामाजिक संस्था हनुमानगढ़ सेवा समिति (भारत क्लब) की ओर से 51 कन्याओं का पूजन कर भंडारे का शुभारंभ किया गया। समिति की ओर से मेला स्थल पर रोजाना श्रद्धालुओं के लिए भंडारा लगाया जा रहा है। गुरुवार को भंडारे में समाजसेवी रिटायर्ड नगर परिषद अधिकारी सुभाष बंसल, हेमंत गोयल, नरेश गर्ग एवं दलीप भाटी, राजेंद्र शर्मा की ओर से सपरिवार कन्याओं का पूजन कर प्रसाद का भोग लगाया गया।
हनुमानगढ़ सेवा समिति की ओर से मेले में खोया-पाया केन्द्र, कन्ट्रोल रूम, नि:शुल्क चिकित्सा सेवा, पेयजल सेवा सहित श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
मेले का समापन 6 अप्रैल रविवार को रामनवमी के दिन होगा। इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
इस दौरान हनुमानगढ़ सेवा समिति के रामकुमार मंगवाना, अनिल जिन्दल, सुनील धूडिय़ा, अजय शर्मा, नवीन मिड्ढा, डॉ. मोहनलाल शर्मा, डॉ. संतोख सिंह, गणेश बागड़ी, विनोद सुथार, नितिन बंसल, चंचल पारीक, रंजन सैन, महेश सिंधी, रमेश काठपाल, मणिशंकर जलंधरा, योगेश, देवीलाल, राजीव पाहवा, मोहित जिंदल, विकास कश्यप सहित अन्य मौजूद रहे।



