राजनीति
Trending

आम आदमी पार्टी द्वारा चितौडगढ जिला राजकीय अस्पताल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

आम आदमी पार्टी के संभाग प्रभारी अमित वर्मा ने जिला मुख्यालय स्थित श्री सांवलिया राजकीय चिकित्सालय के सभी वार्डाे का जायजा लिया, आप जिला अध्यक्ष अनिल कुमार चंदेल ने बताया कि कुछ दिन पहले डिलीवरी वार्ड में एक महिला की दर्दनाक मौत हो जाने के कारण आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार राजकीय चिकित्सालय में आम आदमी पार्टी की एक टीम द्वारा सभी वार्डों में मरीजों से मिलकर चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया गया जिसमें सामने आया कि चिकित्सा व्यवस्था में चिकित्सकों द्वारा गहनता से अध्ययन किया बिना ही मरीजों को दवाई दी जाती है जिससे कुछ दिनों के लिए ही आराम पड़ता है उसके बाद बीमारी यथावत रहती है, फिर उसी बीमारी का इलाज करवाने के लिए अन्य प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा कर मरीजों को अपनी जेब खाली करनी पड़ रही है, स्टॉफ तथा गार्ड को समय पर सैलरी नहीं दी जा रही है , शौचालय की स्थिति बहुत ही खराब पाई गई, चिकित्सालय में इलाज की पर्ची तो फ्री है लेकिन मरीजों के मोटरसाइकिल पार्किंग के नाम पर इलाज की पर्ची का पैसा वसूला जा रहा है, ऐसी लचर व्यवस्था के कारण खुद जिला चिकित्सालय को इलाज की जरूरत है, इन सभी बिंदुओं पर एक रिपोर्ट बनाकर आगामी दिनों में आम आदमी पार्टी की एक टीम जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत करेगी। पार्टी की टीम में लोकसभा अध्यक्ष कालूराम मीणा, चित्तौड़गढ़ ब्लॉक के अध्यक्ष भारत चस्टा ,कपासन ब्लॉक के अध्यक्ष प्रकाश गिरी गोस्वामी, रतनलाल, लक्ष्मण पुरबिया , भेरूलाल मीणा इत्यादि मौजूद रहे।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button