राजनीति
Trending

सेवादल को पंचायत एवं निकाय चुनाव में टिकिट दिलवाने की पैरवी करूंगा अभिमन्यु पूनिया 

हनुमानगढ़ कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड सेवादल की जिला कार्यकारणी की बैठक हनुमानगढ़ जंक्शन रविवार 13 अप्रैल को सम्पन्न हुई ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एवं संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया विशिष्ट अतिथि, कांग्रेस नेता कृष्ण नेहरा, सेवादल जिलाध्यक्ष अश्विनी पारीक, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद बुडानिया, हनुमानगढ़ विधानसभा अध्यक्ष संदीप सिहाग रहे।

कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष लोकेंद्र भाटी ने कहा कि युवाओं का हमेशा से देश के नव निर्माण में विशेष योगदान रहा है जो हम यंग ब्रिगेड सेवादल के माध्यम से देश के नव निर्माण में सहयोग कर रहे है भाटी ने कहा कि यूथ आइकॉन अभिमन्यु पूनिया युवाओं के प्रेरणा स्तोत्र है आने वाली पंचायती चुनाव में यंग ब्रिगेड एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है। इस बैठक के माध्यम से युवाओं में ऊर्जा का संचार कर निकाय चुनाव में कांग्रेस को विजय दिलाना है

युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं संगरिया विधायकअभिमन्यु पूनिया ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस की मजबूती के लिए सेवादल एवं सेवादल यंग ब्रिगेड को मजबूत करना अतिवावश्यक है क्योंकि सेवादल ने हमेशा आम जन को मजबूत करने का काम किया है जबकि विरोधी पार्टी ने देश की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया है

पूनिया ने कहा कि 2018 में तीन से चार टिकिट सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी को देने का काम पार्टी ने किया है एक समय पर कांग्रेस पार्टी में निकाय से लेकर विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव में टिकिट के लिए सेवादल की महत्वपूर्ण भूमिका होती थी सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष की पैरवी से टिकटों का वितरण होता था पूनिया ने सेवादल के जिलाध्यक्ष अश्विनी पारीक के द्वारा जिले में किए जा रहे कार्यक्रमों तथा नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि पारीक के द्वारा किए गए आयोजनों से कांग्रेस पार्टी के लिए एक मिसाल पेश की गई है जिसका अन्य जिलों में भी अनुसरण किया जाना चाहिए

पूनिया ने बीजेपी पे निशाना साधते हुए कहा कि उनके द्वारा बाबा साहब का अपमान करने का घृणित कार्य किया गया

मुख्यमंत्री जिले के दौरे पर आए और एक भी योजना उन्होंने जिले को नहीं दी किसानों को 15 दिन के लिए नहर चलाने के लिए ना कोई डेम बनाने की बात कही।

पूनिया ने कहा कि जिस सेवादल के साथी को संगरिया, टीबी, में पंचायत या निकाय चुनाव लड़ना हो उसे पार्टी से टिकिट दिलवाने का काम अभिमन्यु पूनिया करेगा।

सेवादल के जिलाध्यक्ष अश्विनी पारीक ने कहा कि गुजरात में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी की विशेष भूमिका थी। ध्वजारोहण से लेकर व्यवस्था संचालन में सेवादल का अहम योगदान रहा पारीक ने राहुल गांधी द्वारा दिए गए न्याय पथ पर संकल्प , समर्पण, संघर्ष से चलने संदेश को पूरे जिले में कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन जन में पहुंचाने का प्रण लिया

पारीक ने अग्रिम संगठनों तथा सेवादल के सभी साथियों से निकाय चुनाव को लड़ने तथा कांग्रेस पार्टी को जितवाने का आह्वान किया

कार्यक्रम में जनवरी माह से मार्च तक किए गए कार्यों के आधार पर यंग ब्रिगेड अध्यक्ष लोकेंद्र भाटी, करण विमल, यश चिलाना, तथा शाहरुख रोडावाली, तथा सेवादल से अनिल तिवाड़ी, महेंद्र चतुर्वेदी, खुशी अमलानी को सम्मानित किया गया इस अवसर पर सन्नी रैगर और रवि को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई गई कार्यक्रम में सेवादल से बंसी खन्ना, शिशुपाल लदोइया,राजेंद्र गोदारा,ओमप्रकाश बांगड़वा, आमिर खान, जयपाल गिरी, नानक सांसी, हेतराम भाटी,सेवादल यंग ब्रिगेड से अनूप चौधरी कृष्ण स्वामी, पंकज सीरावता, विजय टाक, जगदीप रंगरा,नीतीराज राठौड़,अरुण कासनियां,सतनाम सिंह,मनोज सैन, दीपक मेघवाल, रवि, संदीप थिंद, राजदीप सिंह, संजय शर्मा,जयराम ढूकिया,सुरेंद्र वर्मा,एवं अन्य जन शामिल रहे।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button