जिला कलेक्टर ने किया प्रवासी श्रमिकों के बच्चों के लिए संचालित पाठशाला का निरीक्षण
हनुमानगढ़, 5 जून। पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशमी के पावन अवसर पर जिला कलेक्टर श्री काना राम ने रावतसर के चक 23 डीडब्ल्यूडी में प्रवासी श्रमिकों के बच्चों के लिए संचालित निःशुल्क पाठशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने बच्चों से संवाद कर उनकी शैक्षिक प्रगति की जानकारी ली तथा पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न पूछे। बच्चों के सटीक उत्तरों से प्रसन्न होकर उन्होंने बच्चों की पीठ थपथपाई और उनके बौद्धिक विकास हेतु अध्ययन सामग्री एवं खेल किट भेंट की।

जिला कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा का प्रज्वलित प्रकाश प्रदान करना वर्तमान समय का सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। कलेक्टर ने इस पहल की सराहना करते हुए समाज के अंतिम पंक्ति के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने में प्रशासन के हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
विदित रहे कि यह पाठशाला सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष जितेंद्र गोयल के मागदर्शन से ईंट भट्टे पर संचालित की जा रही है। इस अवसर पर श्री गोयल ने जिला कलेक्टर को जिले के विभिन्न ईंट भट्टों पर संचालित निःशुल्क विद्यालयों की जानकारी दी।
इस दौरान उपखंड अधिकारी श्री संजय अग्रवाल, तहसीलदार पायल अग्रवाल, ईंट भट्ठा संचालक श्री जगदीश श्रवण सिहाग, सरपंच घनश्याम इंदलिया, पूर्व सरपंच श्री देवीलाल सिहाग, साहब राम बोयत, पाठशाला शिक्षक जगदीश सिंह धर्मसोत, जगदीप कुमार, एवं सोनू स्वामी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



