
-पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप के निवास पर राहगीरों को पिलाया ठण्डा मीठा जल
हनुमानगढ़। राज्य सरकार के वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत एवं निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर शनिवार को पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप के निवास स्थान पर एक विशेष छबील का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व भाजपा नेता अमित चौधरी ने किया, जिसमें राहगीरों को ठण्डे व मीठे जल की सेवा प्रदान की गई। छबील की शुरुआत राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सीआर चौधरी और पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप द्वारा स्वयं राहगीरों को जल पिलाकर की गई। यह दृश्य न केवल सेवा भावना का प्रतीक था, बल्कि जन-जन को यह संदेश भी देता है कि जल सेवा ही जीवन सेवा है। छबील का आयोजन सुबह 9 बजे आरंभ हुआ और दोपहर 3 बजे तक निरंतर चलता रहा। इस दौरान सैकड़ों राहगीरों ने इस ठंडे मीठे जल का सेवन कर राहत महसूस की। भीषण गर्मी में यह सेवा राहगीरों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं रही। इस सेवा कार्य में भाजपा नेता अमित चौधरी के साथ जाट समाज जिलाध्यक्ष इन्द्रपाल रिणवां, जाट भवन अध्यक्ष अनिल थोरी, हरीश सहू, हिमांशु महर्षि , विजय भांभू, सुशील डूढाणी, विनोद, रवि ने पूर्ण निष्ठा और समर्पण भाव से अपनी सेवाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने ‘वंदे गंगा अभियान’ के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए कहा कि जल संरक्षण और सेवा दोनों ही आज के समय की प्राथमिक आवश्यकताएं हैं। निर्जला एकादशी का पावन पर्व हमें जल का महत्व समझाने और दूसरों की प्यास बुझाने की प्रेरणा देता है। पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने कहा कि जनसेवा ही सच्ची सेवा है। इस प्रकार के आयोजन न केवल धार्मिक भावना को प्रकट करते हैं, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और सेवादारों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। कैबिनेट मंत्री सीआर चौधरी ने भी जल संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर व्यक्ति को चाहिए कि वह जल के सदुपयोग और संरक्षण की दिशा में कार्य करे। अंत में कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्रार्थना और जल सेवा के संकल्प के साथ किया गया।



