ब्रेकिंग न्यूज़

विद्युत विभाग की लापरवाही से करंट लगने से युवक जगदीप सिंह के जिंदा जलने पर दोषी विद्युत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अविलम्ब संस्पेंड करने तथा इस हादसे से सबक लेते हुए ढीली विद्युत तारों को दुरूस्त करने की मांग को लेकर ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, मंत्री ने दिया कार्यवाही का आश्वासन;

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

                        शनिवार को भाजपा नेता रजत स्वामी एडवोकेट ने ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर को पत्र लिखा है।
पत्र में स्वामी ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही से श्रीगंगानगर जिले के गजसिंहपुर के गांव 31 बीबी में 6 जून शुक्रवार को सुबह ढीली हाई वोल्टेज लाइन से करंट लगने से 20 बीबी-3 निवासी 23 वर्षीय युवक जगदीप सिंह पुत्र बलविंदर सिंह के जिंदा जलने की हृदयविदारक घटना से आमजन में विद्युत विभाग के प्रति भारी रोष व्याप्त है। मृतक युवक अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी तथा बाइक पर सब्जी की फेरी लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। स्वामी ने कहा कि इस भयावह घटना के लिए विद्युत विभाग पूर्णतया दोषी है तथा जोधपुर डिस्कॉम की लापरवाही से उक्त युवक की मृत्यु हुई है। स्थानीय ग्राम पंचायत सरपंच धर्मवीर ने दो बार जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों को लिखित तौर पर अवगत कराया था कि पोल पर तारें ढीली हैं। लेकिन इसके बाद भी दुरूस्त नहीं की गई। स्वामी ने पत्र में बताया कि समय रहते विद्युत विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पोल पर ढीली तारों को दुरूस्त कर दिया जाता तो ऐसी घटना नहीं होती। लेकिन इसके बावजूद विद्युत विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेवारी से पल्ला झाड़ते हुए इसके लिए मौसम तथा अंधड़ को दोषी मान रहे हैं, जो विद्युत विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की लापरवाही तथा गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली को दर्शाता है। भाजपा नेता रजत स्वामी एडवोकेट ने ऊर्जा मंत्री से दूरभाष पर भी बात करते हुए कहा कि इस घटना के दोषी लापरवाही बरतने वाले विद्युत विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को अविलम्ब संस्पेंड किया जाए, ताकि राज्य सरकार की जीरो टोलरेंस नीति पर आमजन का विश्वास कायम हो सके। इसके साथ-साथ यह भी निवेदन किया कि इस हादसे से सबक लेते हुए पूरे जिले में विद्युत पोलों पर ढीली विद्युत तारों को दुरूस्त किया जाए, ताकि ऐसे हादसों पर अंकुश लग सके।
ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने भाजपा नेता स्वामी से तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए  ठोस कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
वही शनिवार को स्वामी ने जिला कलेक्टर मंजू को भी इस प्रकरण का पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की जिस पर जिला कलेक्टर मंजू ने कहा कि इस मामले में हम एक्शन ले रहे है।भाजपा नेता रजत स्वामी ने इस पत्र की प्रति मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी को भेजी है।
Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button