ब्रेकिंग न्यूज़

सहकारिता विभाग ने जल संरक्षण व स्वच्छता के लिए किया श्रमदा

 

हनुमानगढ़, 8 जून। वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत सहकारिता विभाग द्वारा रविवार को कार्यालय उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां हनुमानगढ़ में जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात कार्यालय परिसर में श्रमदान व जल संरक्षण गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यालय के सभी कक्षों की सफाई की गई तथा पुरानी पत्रावलियों की छंटाई (वीड आउट) कर निस्तारण की प्रक्रिया अपनाई गई।
अधिकारियों ने कर्मचारियों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए प्रेरित किया। साथ ही, ब्लॉक स्तरीय निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित करें। आगामी मानसून सत्र को देखते हुए “हरियालो राजस्थान” अभियान के अंतर्गत लक्ष्य अनुसार पौधारोपण करवाने के निर्देश भी दिए गए।
Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button