ब्रेकिंग न्यूज़
हनुमानगढ़ में यातायात नियमों की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई
- पटाखा बजाने वाले 6 बुलेट मोटरसाइकिल सीज, 251 वाहन चालकों पर भी की गई कार्रवाई

हनुमानगढ़। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर के निर्देशानुसार हनुमानगढ़ यातायात पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। शनिवार को यातायात पुलिस थाना प्रभारी अनिल चिन्दा के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाते हुए सड़कों पर पटाखे जैसी आवाज करने वाले साइलेंसर युक्त बुलेट मोटरसाइकिलों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान 6 बुलेट मोटरसाइकिलों को सीज किया गया।
थाना प्रभारी अनिल चिन्दा ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में बढ़ते शोर प्रदूषण और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि बुलेट मोटरसाइकिलों में गैरकानूनी रूप से लगाए गए ‘पटाखा साइलेंसर’ न केवल ध्वनि प्रदूषण का कारण बनते हैं, बल्कि अन्य वाहन चालकों और राहगीरों के लिए असहजता और दुर्घटना की आशंका भी उत्पन्न करते हैं।
उन्होंने बताया कि रविवार को शहर के विभिन्न चौराहों और मुख्य सड़कों पर जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 6 बुलेट मोटरसाइकिलें पकड़ी गईं, जिनके साइलेंसरों से तेज धमाके जैसी आवाज आ रही थी। सभी मोटरसाइकिलों को यातायात पुलिस ने जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया है। इन वाहन मालिकों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि सिर्फ बुलेट ही नहीं, 251 दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर भी नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना और कार्रवाई की गई। जिन वाहन चालकों के पास वैध दस्तावेज नहीं थे, या जो बिना हेलमेट, तेज गति अथवा गलत दिशा में वाहन चला रहे थे, उन पर भी चालान किए गए हैं।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। बुलेट सवार युवाओं को चेतावनी दी गई है कि यदि वे दोबारा इस तरह के पटाखा साइलेंसर का प्रयोग करते पाए गए, तो उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और यातायात व्यवस्था को सुधारने की दिशा में यह एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है।



