महाराणा प्रताप प्रतिमा का भव्य अनावरण समारोह संपन्न

हनुमानगढ़। टाउन में आज ऐतिहासिक एवं गौरवशाली क्षण उस समय साक्षी बना जब वार्ड नंबर 44 स्थित महाराणा प्रताप चौक पर नवनिर्मित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का भव्य अनावरण समारोह आयोजित किया गया। नगर परिषद कार्यालय के समक्ष आयोजित इस समारोह में नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ तथा हनुमानगढ़ के विधायक गणेश राज बंसल थे। इस समारोह के विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक,कृष्णा लढड़ा, पूर्व सभापति सुमित रणवा तथा अमर सिंह राठौड़ रहे। समारोह का आयोजन नगर परिषद द्वारा लंबे समय से जर्जर अवस्था में पड़े महाराणा प्रताप चौक को पुनः संवारने के संकल्प के अंतर्गत किया गया। नगर परिषद ने चौक के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा का निर्माण करवाया, जिस पर कुल मिलाकर 80 से 85 लाख रुपए की लागत आई। समारोह में नगर परिषद के पार्षद प्रतिनिधि मुकेश भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिथियों का पारंपरिक राजस्थानी पगड़ी व शाल पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इसके अतिरिक्त शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा अतिथियों को मालाएं, बुके व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया । इस अवसर पर अतिथियों ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र, उनके शौर्य, बलिदान और स्वाभिमान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप न केवल राजस्थान बल्कि पूरे भारतवर्ष के लिए प्रेरणास्रोत हैं। कार्यक्रम में भार्गव परिवार द्वारा विशेष रूप से सभी अतिथियों को “श्री साहिब” भेंटकर सम्मानित किया गया। समारोह में शहर की कई सामाजिक संस्थाओं एवं संगठनों ने भागीदारी की जिनमें प्रमुख रूप से फ्रूटग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन, जांगिड़ समाज, श्री अरोड़ वंश समाज, अग्रवाल समाज,जिला उद्योग एसोसिएशन,गुड़ खंड व्यापार संघ, किरयाना व्यापार संघ, जुडो खिलाड़ी संघ, वाल्मीकि समाज, पूर्वांचल समाज एवं पूर्व पार्षदगण व इलाके के गणमान्य नागरिक सम्मिलित रहे। इन सभी संस्थाओं ने कार्यक्रम में सहभागिता कर सामाजिक एकता और सौहार्द का परिचय दिया। कार्यक्रम के दौरान विधायक गणेश राज बंसल ने हनुमानगढ़ टाउनवासियों को एक और सौगात देते हुए नए जीएसएस की स्थापना की घोषणा की। उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा इसके लिए दशहरा ग्राउंड के पास भूमि उपलब्ध करवा दी गई है। इससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की स्थिति में व्यापक सुधार आने की उम्मीद है। प्रतिमा अनावरण के उपरांत सभी अतिथियों ने राजा कोठी पार्क का निरीक्षण भी किया, जिसे नगर परिषद द्वारा सुसज्जित किया जा रहा है। कार्यक्रम का सफल संचालन अमित माहेश्वरी ने किया जबकि मुकेश भार्गव ने समस्त आगंतुकों, अतिथियों एवं नागरिकों का आभार प्रकट करते हुए समारोह का समापन किया। इस आयोजन ने हनुमानगढ़ टाउन को न केवल एक नया गौरव स्थल प्रदान किया, बल्कि सामुदायिक सहयोग और सांस्कृतिक चेतना को भी सशक्त किया।



