ब्रेकिंग न्यूज़

फर्जी पत्रकारों पर केंद्र का एक्शन प्लान तैयार ! बिना आरएनआई वाले पोर्टल और चैनलों पर चलेगा बुलडोजर !

नई दिल्ली भारत सरकार का सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अब फर्जी पत्रकारों और अवैध समाचार चैनलों पर शिकंजा कसने को पूरी तरह तैयार है। सूत्रों के अनुसार, मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना आर.एन.आई. (RNI) पंजीकरण के चलाए जा रहे न्यूज पोर्टल और यूट्यूब चैनलों को अब बख्शा नहीं जाएगा।

हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि देशभर में प्रेस आईडी लेकर घूमने वाले फर्जी पत्रकारों की सूची तैयार की जा रही है। इन सभी पर जल्द जांच शुरू होगी और अगर कोई दोषी पाया गया, तो उस पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी।

मंत्री ने यह भी कहा कि कुछ नकली पत्रकारों की वजह से देश के असली, मेहनती और ईमानदार पत्रकारों की छवि खराब हो रही है। ये फर्जी लोग पत्रकारिता की गरिमा को नुकसान पहुंचा रहे हैं और आम जनता को गुमराह कर रहे हैं।

सरकार की इस सख्ती के बाद अब इंटरनेट पर धड़ल्ले से चल रहे फर्जी पोर्टल और चैनलों की उलटी गिनती शुरू हो गई है। आने वाले दिनों में इस दिशा में एक बड़ा ऑपरेशन देखने को मिल सकता है।

Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button