ब्रेकिंग न्यूज़

कृषि मंत्री को सौंपा ज्ञापन: नकली बीज प्रकरण में भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

कपास के नकली बीज बेचने वाली कंपनी पर कार्रवाई नहीं, शिकायतकर्ता पर दबाव डालने का आरोप

हनुमानगढ़। राज्य के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के पीलीबंगा आगमन पर जिले के किसान प्रतिनिधि सुनील झोरड़ के नेतृत्व में काश्तकारों ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में हनुमानगढ़ जिले में नकली बीज बेचने वाली कंपनी तथा संबंधित अधिकारियों की लापरवाही और भ्रष्टाचार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
ज्ञापन में बताया गया कि 5 मई को सुनील झोरड़ द्वारा हिसार स्थित शक्तिबर्धक कंपनी के नकली कपास बीज और उसके अवैध पंजीकरण के खिलाफ शिकायत की गई थी। बाद में 2 जून को कृषि मंत्री के हनुमानगढ़ आगमन के दौरान भी इस मामले से उन्हें अवगत कराया गया था। मंत्री ने संयुक्त निदेशक (कृषि) हनुमानगढ़ को तत्काल मुकदमा दर्ज करवाने के निर्देश दिए थे, परंतु आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
सुनील झोरड़ ने आरोप लगाया कि संयुक्त निदेशक प्रमोद यादव और बलकरण सिंह उन पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और 10 लाख रुपये कंपनी से दिलवाने की बात कर रहे हैं, जो सीधे तौर पर भ्रष्टाचार को उजागर करता है। उन्होंने यह भी बताया कि अतिरिक्त निदेशक कृषि, श्रीगंगानगर ने 25 अप्रैल 2025 को कंपनी के बीज के नमूने लेने के निर्देश दिए थे, परंतु सहायक निदेशक डॉ. संजीव भादू ने 1.5 माह तक कोई नमूना नहीं लिया। इस दौरान कंपनी ने बाजार में करोड़ों रुपये का नकली बीज बेच दिया, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
ज्ञापन के माध्यम से मंत्री से अनुरोध किया गया कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी किसान को इस प्रकार की ठगी और धोखाधड़ी का शिकार न होना पड़े। किसान प्रतिनिधियों ने चेताया कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
Navratan Bharat

Related Articles

Back to top button